अगर आपका बच्चा लगातार मोबाईल पर होता है तो दिखाये उसकी कुंडली-
ये पूरा ब्रह्माण्ड चुंबकीय शक्ति पर ही टीका है इसका एक रूप इलक्ट्रोमेगनेटिक फोर्स भी है। वैज्ञानिक धारणाएँ भी हैं कि विनाश का कारण चुम्बकीय शक्ति का असन्तुलन है। मोबाइल टावर से निकालने वाली तरंगों से कई दिक्कतें हो सकती हैं। इससे सिरदर्द, सिर में झनझनाहट, लगातार थकान महसूस करना, चक्कर आना, डिप्रेशन, नींद न आना, आंखों में ड्राइनेस, काम में ध्यान न लगाना, कानों का बजना, सुनने में कमी, याददाश्त में कमी, पाचन की गड़बड़ी, अनियमित धड़कन, जोड़ों में दर्द, लंबे समय के बाद प्रजनन क्षमता में कमी, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर और मिसकैरेज की आशंका भी हो सकती है। मोबाईल पर लगातार लगे रहना फोन पर बातें, गेम खेलना आजकल हर बच्चे का शौक बन गया है। कम उम्र में इस प्रकार की स्थिति लगातार बीमारी ही नहीं सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन को भी बाधित करती है। इस प्रकार मोबाईल पर लगातार व्यस्त रहने को अगर ज्योतिष से देखा जाए तो किसी भी व्यक्ति के लग्न, तीसरे अथवा एकादश स्थान में राहु हो तो ऐसी स्थिति में एडिकशन की हद तक चला जाता है। अतः राहु की शांति कराकर जीवन में आत्मनियंत्रण करने से परेशानी से बचा जा सकता है।
ये पूरा ब्रह्माण्ड चुंबकीय शक्ति पर ही टीका है इसका एक रूप इलक्ट्रोमेगनेटिक फोर्स भी है। वैज्ञानिक धारणाएँ भी हैं कि विनाश का कारण चुम्बकीय शक्ति का असन्तुलन है। मोबाइल टावर से निकालने वाली तरंगों से कई दिक्कतें हो सकती हैं। इससे सिरदर्द, सिर में झनझनाहट, लगातार थकान महसूस करना, चक्कर आना, डिप्रेशन, नींद न आना, आंखों में ड्राइनेस, काम में ध्यान न लगाना, कानों का बजना, सुनने में कमी, याददाश्त में कमी, पाचन की गड़बड़ी, अनियमित धड़कन, जोड़ों में दर्द, लंबे समय के बाद प्रजनन क्षमता में कमी, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर और मिसकैरेज की आशंका भी हो सकती है। मोबाईल पर लगातार लगे रहना फोन पर बातें, गेम खेलना आजकल हर बच्चे का शौक बन गया है। कम उम्र में इस प्रकार की स्थिति लगातार बीमारी ही नहीं सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन को भी बाधित करती है। इस प्रकार मोबाईल पर लगातार व्यस्त रहने को अगर ज्योतिष से देखा जाए तो किसी भी व्यक्ति के लग्न, तीसरे अथवा एकादश स्थान में राहु हो तो ऐसी स्थिति में एडिकशन की हद तक चला जाता है। अतः राहु की शांति कराकर जीवन में आत्मनियंत्रण करने से परेशानी से बचा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment