best astrologer in India, best astrologer in Chhattisgarh, best astrologer in astrocounseling, best Vedic astrologer, best astrologer for marital issues, best astrologer for career guidance, best astrologer for problems related to marriage, best astrologer for problems related to investments and financial gains, best astrologer for political and social career,best astrologer for problems related to love life,best astrologer for problems related to law and litigation,best astrologer for dispute
Friday, 29 September 2017
Thursday, 28 September 2017
माँ सिद्धिदात्री कि पूजा से होती है सिद्धि की प्राप्ति
- आश्विन माह में शुक्ल पक्ष की नवमी को ‘महानवमी’ कहा जाता है. इस दिन देवी दुर्गा के नौवें स्वरूप माँ सिद्धिदात्री की पूजा विशेष रूप से की जाती है.
- आदि शक्ति भगवती का नवम रूप सिद्धिदात्री है, जिनकी चार भुजाएँ हैं। उनका आसन कमल है। दाहिनी ओर नीचे वाले हाथ में चक्र, ऊपर वाले हाथ में गदा, बाई ओर से नीचे वाले हाथ में शंख और ऊपर वाले हाथ में कमल पुष्प है.
- यह कमल पर विराजमान रहती हैं। इनके गले में सफेद फूलों की माला तथा माथे पर तेज रहता है। इनका वाहन सिंह है. हिमालय के नंदा पर्वत पर सिद्धिदात्री का पवित्र तीर्थ स्थान है.
- माँ सिद्धिदात्री सुर और असुर दोनों के लिए पूजनीय हैं.
- देवी सिद्धिदात्री के पास अणिमा, महिमा, प्राप्ति, प्रकाम्य, गरिमा, लघिमा, ईशित्व और वशित्व यह आठ सिद्धियां हैं.
- देवी पुराण के मुताबिक सिद्धिदात्री की उपासना करने का बाद ही शिव जी ने सिद्धियों की प्राप्ति की थी.
- देवी सिद्धिदात्री की आराधना करने से लौकिक व परलौकिक शक्तियों की प्राप्ति होती है.
- मां के दिव्य स्वरूप का ध्यान अज्ञान, तमस, असंतोष आदि से निकालकर स्वाध्याय, उद्यम, उत्साह, कर्त्तव्यनिष्ठा की ओर ले जाता है और नैतिक व चारित्रिक रूप से सबल बनाता है.
- हमारी तृष्णाओं व वासनाओं को नियंत्रित करके हमारी अंतरात्मा को दिव्य पवित्रता से परिपूर्ण करते हुए हमें स्वयं पर विजय प्राप्त करने की शक्ति देता है.
पूजन विधि
सिद्धिदात्री की पूजा करने के लिए नवान्न का प्रसाद, नवरस युक्त भोजन तथा नौ प्रकार के फल-फूल आदि का अर्पण करना चाहिए। इस प्रकार नवरात्र का समापन करने से इस संसार में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। दुर्गा पूजा में इस तिथि को विशेष हवन किया जाता है. हवन से पूर्व सभी देवी दवाताओं एवं माता की पूजा कर लेनी चाहिए. हवन करते वक्त सभी देवी दवताओं के नाम से हवि यानी अहुति देनी चाहिए. बाद में माता के नाम से अहुति देनी चाहिए. दुर्गा सप्तशती के सभी श्लोक मंत्र रूप हैं अतः सप्तशती के सभी श्लोक के साथ आहुति दी जा सकती है. देवी के बीज मंत्र “ऊँ ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे नमो नम:” से कम से कम 108 बार हवि दें. भगवान शंकर और ब्रह्मा जी की पूजा पश्चात अंत में इनके नाम से हवि देकर आरती करनी चाहिए. हवन में जो भी प्रसाद चढ़ाया है जाता है उसे समस्त लोगों में बांटना चाहिए.
मंत्र
देवी की स्तुति के लिए निम्न मंत्र कहा गया है-
या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेणसंस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
भगवती सिद्धिदात्री का ध्यान, स्तोत्र, कवच का पाठ करने से निर्वाण चक्र जाग्रत होता है, जिससे ऋद्धि, सिद्धि की प्राप्ति होती है। कार्यों में चले आ रहे व्यवधान समाप्त हो जाते हैं। कामनाओं की पूर्ति होती है।
कन्या पूजन
नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी पर कन्या पूजन का विशेष विधान है। दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन आखरी नवरात्रों में इन कन्याओ को नौ देवी स्वरुप मानकर इनका स्वागत किया जाता है। माना जाता है की इन कन्याओ को देवियों की तरह आदर सत्कार और भोज से माँ दुर्गा प्रसन्न हो जाती है और अपने भक्तो को सुख समृधि का वरदान देती हैं।
कन्या पूजन विधि
जिन कन्याओ को भोज पर खाने के लिए बुलाना है, उन्हें गृह प्रवेश पर कन्याओ का पुरे परिवार के सदस्य पुष्प वर्षा से स्वागत करे और नव दुर्गा के सभी नौ नामो के जयकारे लगाये। अब इन कन्याओ को आरामदायक और स्वच्छ जगह बिठाकर इन सभी के पैरो को बारी बारी दूध से भरे थाल या थाली में रखकर अपने हाथो से उनके पैर धोने चाहिए और पैर छुकर आशीष लेना चाहिए। उसके बाद पैरो पर अक्षत, फूल और कुंकुम लगाना चाहिए। फिर माँ भगवती का ध्यान करके इन देवी रुपी कन्याओ को इच्छा अनुसार भोजन कराये। भोजन के बाद कन्याओ को अपने सामर्थ के अनुसार दक्षिणा दे, उपहार दे और उनके पुनः पैर छूकर आशीष ले। इनके पूजन से दुःख और दरिद्रता समाप्त हो जाती है। कन्या पूजन में कन्या की आयु के अनुसार फल प्राप्त होते हैं, जैसे-
1.त्रिमूर्ति- तीन वर्ष की कन्या त्रिमूर्ति मानी जाती है। इनके पूजन से धन-धान्य का आगमन और संपूर्ण परिवार का कल्याण होता है।
2.कल्याणी - चार वर्ष की कन्या कल्याणी के नाम से संबोधित की जाती है। कल्याणी की पूजा से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
3.रोहिणी - पाँच वर्ष की कन्या रोहिणी कही जाती है। इसके पूजन से व्यक्ति रोग-मुक्त होता है।
4.कालिका - छः वर्ष की कन्या कालिका की अर्चना से विद्या, विजय, राजयोग की प्राप्ति होती है।
5.चण्डिका - सात वर्ष की कन्या चण्डिका के पूजन से ऐश्वर्य मिलता है।
6.शाम्भवी - आठ वर्ष की कन्या शाम्भवी की पूजा से वाद-विवाद में विजय तथा लोकप्रियता प्राप्त होती है।
7.दुर्गा - नौ वर्ष की कन्या दुर्गा की अर्चना से शत्रु का संहार होता है तथा असाध्य कार्य सिद्ध होते हैं।
8.सुभद्रा - दस वर्ष की कन्या सुभद्रा कही जाती है। सुभद्रा के पूजन से मनोरथ पूर्ण होता है तथा लोक-परलोक में सब सुख प्राप्त होते हैं।
- आदि शक्ति भगवती का नवम रूप सिद्धिदात्री है, जिनकी चार भुजाएँ हैं। उनका आसन कमल है। दाहिनी ओर नीचे वाले हाथ में चक्र, ऊपर वाले हाथ में गदा, बाई ओर से नीचे वाले हाथ में शंख और ऊपर वाले हाथ में कमल पुष्प है.
- यह कमल पर विराजमान रहती हैं। इनके गले में सफेद फूलों की माला तथा माथे पर तेज रहता है। इनका वाहन सिंह है. हिमालय के नंदा पर्वत पर सिद्धिदात्री का पवित्र तीर्थ स्थान है.
- माँ सिद्धिदात्री सुर और असुर दोनों के लिए पूजनीय हैं.
- देवी सिद्धिदात्री के पास अणिमा, महिमा, प्राप्ति, प्रकाम्य, गरिमा, लघिमा, ईशित्व और वशित्व यह आठ सिद्धियां हैं.
- देवी पुराण के मुताबिक सिद्धिदात्री की उपासना करने का बाद ही शिव जी ने सिद्धियों की प्राप्ति की थी.
- देवी सिद्धिदात्री की आराधना करने से लौकिक व परलौकिक शक्तियों की प्राप्ति होती है.
- मां के दिव्य स्वरूप का ध्यान अज्ञान, तमस, असंतोष आदि से निकालकर स्वाध्याय, उद्यम, उत्साह, कर्त्तव्यनिष्ठा की ओर ले जाता है और नैतिक व चारित्रिक रूप से सबल बनाता है.
- हमारी तृष्णाओं व वासनाओं को नियंत्रित करके हमारी अंतरात्मा को दिव्य पवित्रता से परिपूर्ण करते हुए हमें स्वयं पर विजय प्राप्त करने की शक्ति देता है.
पूजन विधि
सिद्धिदात्री की पूजा करने के लिए नवान्न का प्रसाद, नवरस युक्त भोजन तथा नौ प्रकार के फल-फूल आदि का अर्पण करना चाहिए। इस प्रकार नवरात्र का समापन करने से इस संसार में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। दुर्गा पूजा में इस तिथि को विशेष हवन किया जाता है. हवन से पूर्व सभी देवी दवाताओं एवं माता की पूजा कर लेनी चाहिए. हवन करते वक्त सभी देवी दवताओं के नाम से हवि यानी अहुति देनी चाहिए. बाद में माता के नाम से अहुति देनी चाहिए. दुर्गा सप्तशती के सभी श्लोक मंत्र रूप हैं अतः सप्तशती के सभी श्लोक के साथ आहुति दी जा सकती है. देवी के बीज मंत्र “ऊँ ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे नमो नम:” से कम से कम 108 बार हवि दें. भगवान शंकर और ब्रह्मा जी की पूजा पश्चात अंत में इनके नाम से हवि देकर आरती करनी चाहिए. हवन में जो भी प्रसाद चढ़ाया है जाता है उसे समस्त लोगों में बांटना चाहिए.
मंत्र
देवी की स्तुति के लिए निम्न मंत्र कहा गया है-
या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेणसंस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
भगवती सिद्धिदात्री का ध्यान, स्तोत्र, कवच का पाठ करने से निर्वाण चक्र जाग्रत होता है, जिससे ऋद्धि, सिद्धि की प्राप्ति होती है। कार्यों में चले आ रहे व्यवधान समाप्त हो जाते हैं। कामनाओं की पूर्ति होती है।
कन्या पूजन
नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी पर कन्या पूजन का विशेष विधान है। दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन आखरी नवरात्रों में इन कन्याओ को नौ देवी स्वरुप मानकर इनका स्वागत किया जाता है। माना जाता है की इन कन्याओ को देवियों की तरह आदर सत्कार और भोज से माँ दुर्गा प्रसन्न हो जाती है और अपने भक्तो को सुख समृधि का वरदान देती हैं।
कन्या पूजन विधि
जिन कन्याओ को भोज पर खाने के लिए बुलाना है, उन्हें गृह प्रवेश पर कन्याओ का पुरे परिवार के सदस्य पुष्प वर्षा से स्वागत करे और नव दुर्गा के सभी नौ नामो के जयकारे लगाये। अब इन कन्याओ को आरामदायक और स्वच्छ जगह बिठाकर इन सभी के पैरो को बारी बारी दूध से भरे थाल या थाली में रखकर अपने हाथो से उनके पैर धोने चाहिए और पैर छुकर आशीष लेना चाहिए। उसके बाद पैरो पर अक्षत, फूल और कुंकुम लगाना चाहिए। फिर माँ भगवती का ध्यान करके इन देवी रुपी कन्याओ को इच्छा अनुसार भोजन कराये। भोजन के बाद कन्याओ को अपने सामर्थ के अनुसार दक्षिणा दे, उपहार दे और उनके पुनः पैर छूकर आशीष ले। इनके पूजन से दुःख और दरिद्रता समाप्त हो जाती है। कन्या पूजन में कन्या की आयु के अनुसार फल प्राप्त होते हैं, जैसे-
1.त्रिमूर्ति- तीन वर्ष की कन्या त्रिमूर्ति मानी जाती है। इनके पूजन से धन-धान्य का आगमन और संपूर्ण परिवार का कल्याण होता है।
2.कल्याणी - चार वर्ष की कन्या कल्याणी के नाम से संबोधित की जाती है। कल्याणी की पूजा से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
3.रोहिणी - पाँच वर्ष की कन्या रोहिणी कही जाती है। इसके पूजन से व्यक्ति रोग-मुक्त होता है।
4.कालिका - छः वर्ष की कन्या कालिका की अर्चना से विद्या, विजय, राजयोग की प्राप्ति होती है।
5.चण्डिका - सात वर्ष की कन्या चण्डिका के पूजन से ऐश्वर्य मिलता है।
6.शाम्भवी - आठ वर्ष की कन्या शाम्भवी की पूजा से वाद-विवाद में विजय तथा लोकप्रियता प्राप्त होती है।
7.दुर्गा - नौ वर्ष की कन्या दुर्गा की अर्चना से शत्रु का संहार होता है तथा असाध्य कार्य सिद्ध होते हैं।
8.सुभद्रा - दस वर्ष की कन्या सुभद्रा कही जाती है। सुभद्रा के पूजन से मनोरथ पूर्ण होता है तथा लोक-परलोक में सब सुख प्राप्त होते हैं।
Wednesday, 27 September 2017
Tuesday, 26 September 2017
माँ कात्यायनी पूजा से पायें भाग्य
“चन्द्रहासोज्जवलकरा शार्दूलावरवाहना।
कात्यायनी शुभं दद्यादेवी दानव घातिनी॥“
कात्यायनी शुभं दद्यादेवी दानव घातिनी॥“
- महर्षि कात्यायन की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया था, इसलिए वे कात्यायनी कहलाती हैं. और नवरात्रि के षष्ठम दिन इनकी आराधना होती है.
- माँ कात्यायनी का स्वरूप अत्यन्त दिव्य और स्वर्ण के समान चमकीला है। यह अपनी प्रिय सवारी सिंह पर विराजमान रहती हैं। इनकी चार भुजायें भक्तों को वरदान देती हैं, इनका एक हाथ अभय मुद्रा में है, तो दूसरा हाथ वरदमुद्रा में है अन्य हाथों में तलवार तथा कमल का फूल है।
- चन्द्रहास नामक तलवार के प्रभाव से जिनका हाथ चमक रहा है, श्रेष्ठ सिंह जिसका वाहन है, ऐसी असुर संहारकारिणी देवी कात्यायनी हैं.
- भगवान श्री कृष्ण को पति रूप में पाने के लिए कालिंदी यमुना नदी के किनारे पर जाकर बृज की गोपिकाओं ने भी माँ कात्यायनी की पूजा कि थी.
- मां कात्यायनी देवी की पूजा करती हैं, तो उनके विवाह का योग जल्दी बनता है और योग्य वर की प्राप्ति होती है.
- षष्ठी देवी बालकों की रक्षिता और आयुप्रदा देवी हैं. षष्ठी देवी वंश विकास और रक्षा की देवी हैं. जन्म के छठे दिन मां कात्यायनी देवी भाग्य लिखने आती हैं. मां कात्यायनी अमोघ फलदायिनी मानी गई हैं. इनका ध्यान गोधुली बेला में करना होता है।
- माँ कात्यायनी का स्वरूप अत्यन्त दिव्य और स्वर्ण के समान चमकीला है। यह अपनी प्रिय सवारी सिंह पर विराजमान रहती हैं। इनकी चार भुजायें भक्तों को वरदान देती हैं, इनका एक हाथ अभय मुद्रा में है, तो दूसरा हाथ वरदमुद्रा में है अन्य हाथों में तलवार तथा कमल का फूल है।
- चन्द्रहास नामक तलवार के प्रभाव से जिनका हाथ चमक रहा है, श्रेष्ठ सिंह जिसका वाहन है, ऐसी असुर संहारकारिणी देवी कात्यायनी हैं.
- भगवान श्री कृष्ण को पति रूप में पाने के लिए कालिंदी यमुना नदी के किनारे पर जाकर बृज की गोपिकाओं ने भी माँ कात्यायनी की पूजा कि थी.
- मां कात्यायनी देवी की पूजा करती हैं, तो उनके विवाह का योग जल्दी बनता है और योग्य वर की प्राप्ति होती है.
- षष्ठी देवी बालकों की रक्षिता और आयुप्रदा देवी हैं. षष्ठी देवी वंश विकास और रक्षा की देवी हैं. जन्म के छठे दिन मां कात्यायनी देवी भाग्य लिखने आती हैं. मां कात्यायनी अमोघ फलदायिनी मानी गई हैं. इनका ध्यान गोधुली बेला में करना होता है।
माँ कात्यायनी की पूजा विधि -
छठे दिन माँ कात्यायनी जी की पूजा में सर्वप्रथम कलश और गणपति की पूजा करें फिर माता के परिवार में शामिल देवी देवता की पूजा करें. इनकी पूजा के पश्चात देवी कात्यायनी जी की पूजा की जाती है. पूजा की विधि शुरू करने पर हाथों में फूल लेकर देवी को प्रणाम कर देवी के मंत्र का ध्यान करें और ओम देवी कात्यायानाई नमः इस मंत्र का जाप 108 बार जाप करें.
छठे दिन माँ कात्यायनी जी की पूजा में सर्वप्रथम कलश और गणपति की पूजा करें फिर माता के परिवार में शामिल देवी देवता की पूजा करें. इनकी पूजा के पश्चात देवी कात्यायनी जी की पूजा की जाती है. पूजा की विधि शुरू करने पर हाथों में फूल लेकर देवी को प्रणाम कर देवी के मंत्र का ध्यान करें और ओम देवी कात्यायानाई नमः इस मंत्र का जाप 108 बार जाप करें.
देवी कात्यायनी के मंत्र -
या देवी सर्वभूतेषु माँ कात्यायनी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
देवी माँ कात्यायनी स्तोत्र का पाठ और देवी माँ कात्यायनी के कवच का पाठ भक्त को अवश्य रूप करना चाहिए. नवरात्री में देवी माँ दुर्गा सप्तशती पाठ का किया जाना भक्तों के लिए बेहद लाभ दायक सिद्ध होता है।
Monday, 25 September 2017
Saturday, 23 September 2017
Thursday, 21 September 2017
Wednesday, 20 September 2017
Tuesday, 19 September 2017
Monday, 18 September 2017
Sunday, 17 September 2017
Friday, 15 September 2017
Thursday, 14 September 2017
Wednesday, 13 September 2017
Tuesday, 12 September 2017
Monday, 11 September 2017
Sunday, 10 September 2017
Saturday, 9 September 2017
मिथुन सितम्बर 2017 मासिक राशिफल
इस माह बड़े निवेश के जोख़िम से बचना ही आपके लिए बेहतर होगा। विदेश में किसी भी प्रकार से आपके प्रोफेशनल संबंधों में वृद्धि होगी। आय की तुलना में अनावश्यक खर्च बढ़ जाएंगे। प्रोफेशनल मोर्चे पर विस्तार संबंधी योजनाओं पर खर्च करने के बाद आपके प्रोजेक्ट अधूरा छोड़ने की संभावना रहेगी। धार्मिक यात्रा की संभावनाएं भी प्रबल बनती दिखाई दे रही हैं। हांलाकि, भाई-बहन के साथ बातचीत में आपकी वाणी में कटुता नहीं आए इसका विशेष ख्याल रखें। परिवार के साथ व्यवहार में आपको नियंत्रण रखना पड़ेगा। फिलहाल, आप उद्यम शुरू करने के लिए जोश में रहेंगे। चल-अचल पैतृक संपत्ति से संबंधित विवादों का भी धीमी गति से समाधान होगा। वाहन संबंधी कार्य पूर्ण होने की संभावना है। महीने के अंतिम सप्ताह में आपके घर में मेहमानों की आवाजाही अधिक रहेगी।
आर्थिक स्थिति- आर्थिक मोर्चे पर आपके लिए यह समय अच्छा कहा जाएगा। इस माह आपकी आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी। व्यावसायिक कारणों से शारीरिक परिश्रम व दौड़-धूप बढ़ेगी। अचल संपति अथवा ज़मीन के कारोबार से आपको अच्छा ख़ासा आर्थिक लाभ मिलने के संकेत हैं। आर्थिक सफलता प्राप्त करने के लिए आपको व्यावसायिक क्षेत्र में अपने मित्रों या भाई- बहनों से सलाह-मशवरा लेना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
जहां तक हो सके आपके द्वारा किये जा रहे आर्थिक व्यवहारों का लिखित रुप से रिकार्ड रखें। शुरु के चरण में आप परिवार की खुशी हेतु खर्च करेंगे।
जहां तक हो सके आपके द्वारा किये जा रहे आर्थिक व्यवहारों का लिखित रुप से रिकार्ड रखें। शुरु के चरण में आप परिवार की खुशी हेतु खर्च करेंगे।
स्वास्थय- सेहत का मामला इस समय काफी अच्छा रहने की सम्भावना है। आप जोश, ऊर्जा, उमंग व उत्साह से भरे रहेंगे। मित्रों व भाई-बहनों के साथ घूमने-फिरने के अनेक मौके मिलने के कारण आपकी मानसिक प्रसन्नता बनी रहेगी। इस समय आपको अपने स्वभाव में क्रोध की अधिकता महसूस हो सकती है। आपको इस अवधि के दौरान अपनी जीवन शैली में खूब नियमितता बरतने की सलाह दी जाती है।
Friday, 8 September 2017
वृषभ सितम्बर 2017 मासिक राशिफल
आपकी प्रवृति गंभीर बनी रहेगी । भाग्य पूरी तरह से आपके पक्ष में रहेगा । आपकी कार्यक्षमता काफी अच्छी बनी रहेगी। जीवनसाथी या भागीदार की तरफ से लाभ होगा। विद्यार्थियों की अध्ययन में धीरे-धीरे एकाग्रता और रुचि अधिक बढ़ेगी। जमीन-मकान-वाहन से संबंधित कामकाज होंगे। हांलाकि, माता की तबीयत नरम-गरम रहेगी। विदेश रहने वाले या वतन से लंबे समय से दूर रहने वाले जातकों को वतन वापस आने का योग बनेगा। धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी रुचि जागृत होगी। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले जातकों को नए अवसर मिलने की संभावना रहेगी। कोर्ट- कचहरी के केस में अवरोध आ सकते हैं। फिलहाल, आपके स्थान परिवर्तन होने का योग भी चल रहा है। परोपकार व समाज सेवा जैसे कार्यों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। भाई-बहनों का आपको भरपूर सुख व सहयोग प्राप्त होगा। आपको कम मेहनत से ज्यादा लाभ प्राप्त होगा। सेहत पढ़ाई में बाधक बन सकती है।
आर्थिक स्थिति- यह माह धनार्जन के लिए अनुकूल रहेगा। अगर आप किसी नए व्यापार में निवेश की सोच रहे हैं तो कर सकते है । काम-धंधे में बढ़ोत्तरी होने से आपकी आमदनी बढ़ेगी। नए उद्यमों या व्यवसायों से जुड़ने का मौका मिलेगा। नौकरी की स्थिति बेहतर रहेगी। हालांकि, भागीदारी अथवा किसी भी प्रकार के संयुक्त साहस करने के कामकाज धीमी गति से यूं ही चलते रहेंगे। भागीदारी के बिज़नेस में आपको ज्यादा आनंद नहीं आएगा।
स्वास्थ्य- आपका स्वास्थ्य इस दौरान काफी अच्छा रहने की सम्भावना है। आपमें उत्साह और स्फूर्ति की मात्रा अच्छी रहेगी। दूर स्थान पर रहने वाले किसी प्रियजन के साथ समय बिताने का प्रसंग बनेगा जो आपमें उल्लास हो बढ़ाएगा। सामान्य बीमारियां आपका रास्ता नहीं रोक पाएंगी। आपकी सकारात्मकता व रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। आकस्मिक चोट लगने की आशंका को देखते हुए एेसा कोई काम नहीं करे जिसमें जोखिम हो।
Thursday, 7 September 2017
Wednesday, 6 September 2017
Tuesday, 5 September 2017
Monday, 4 September 2017
Sunday, 3 September 2017
Saturday, 2 September 2017
Friday, 1 September 2017
Thursday, 31 August 2017
Wednesday, 30 August 2017
Tuesday, 29 August 2017
Monday, 28 August 2017
Sunday, 27 August 2017
Saturday, 26 August 2017
Thursday, 24 August 2017
Wednesday, 23 August 2017
Tuesday, 22 August 2017
Monday, 21 August 2017
Sunday, 20 August 2017
Saturday, 19 August 2017
Friday, 18 August 2017
राहु-केतु ने बदली अपनी चाल, राशि परिवर्तन का किस राशि पर क्या होगा प्रभा...
# राहु-केतु ने
बदली अपनी चाल, राशि परिवर्तन का किस राशि पर क्या होगा
प्रभाव?# ग्रहों की चाल 18 August 2017 # फ्री सब्सक्राइब करे,,,,,,और जाने दैनिक राशिफल रोजाना सुबह
08:30 बजे # youtube # में या sitare hamare #,,,,सितारें
हमारें में जाने 12 राशियों का हाल,,,हमसे सम्पर्क करें 0771,4050500,,,, https://www.youtube.com/watch?v=XGpSCNQvNKQ
Thursday, 17 August 2017
Wednesday, 16 August 2017
Tuesday, 15 August 2017
Earning of Wealth and Prosperity through Horoscope
The fifth house represents the earning of wealth and prosperity by means of knowledge, skills and education. It represents wealth earned through brain work, acumenship, skills like that of professionals like engineer, doctor, lawyer, astrologer etc. The wealth earned through speculation or gambling or trading in the stocks and share markets, or stock broking is also represented by this house. This house also belongs to the wealth trine. Therefore it is necessary that the fifth house be properly analysed to accertain the prospects of wealth and prosperity of any individual. An unblemished fifth house, its lord and its significator, also aspected or occupied by the benefic planets indicate immense earning of wealth and prosperity in the life of the native. The significator of the fifth house in regards to wealth and prosperity . is Jupiter. Whereas if the fifth house or its lord or its significator becomes afflicted or aspected or occupied by the malefic planets then the native fails to earn wealth and prosperity in life inspite of all hard work. It becomes difficult for the native to earn wealth or earn sufficiently. The placement of the fifth lord in auspicious houses like Kendra houses (15 4 7 & 10) and the Trikona houses (15 5 & 9), its association with the Yogkaraka planet and other benefic planets and most importantly its placement in the constellation of a benefic planet are important considerations to be sought for while judging the fifth house as these factors lend strength to the fifth lord.Whereas the placement of the fifth lord in the 6”‘ 8”‘ or 12”‘ house, or assoctiated with the malefic planets and debilitated planets and its placement in the constellation of any malefic planet weakens its strength. Placement of benefic planets in the fifth house and exchanges of signs between the lords of the fifth house with the lords of 1“ 2”“ 9"‘ 10”‘ or 11"‘ houses ensures wealth and prosperity to the native.
Effects of Different Planets Placed in the Fifth House
Sun- Sun in 5"‘ house is bad for fortune and prosperity. It gives the native bad health and sickly body. Native have few children. Native may loose money in speculative ventures. This placement of Sun gives short temper to the native.
Moon- Moon in 5"‘ house is good for wealth and prosperity. Native earns from speculative means. Such native forms good investors, they earn through their investment in stock markets. Such native also forms good traders or money lenders who earn from financial transactions or interest on money. They can also make good investment brokers and insurance brokers, as these people also earn as a result of financial transactions and investment ventures.
Mars- Placement of Mars in 5”‘ house gives short temperament and deceitful nature to the native. This placement of Mars also causes loss of children. Native remains sickly and suffers from heart and stomach troubles. Native remains unfortunate in terms of wealth and prosperity. Native may also loose money in speculations.
Mercury- Mercury in 5”‘ house makes the native happy, intelligent and hard working in life. This person may also earn riches by speculative means like trading in stock or share markets. Native can be considered fortunate in terms of wealth and prosperity. This native also takes interest in sports and music. Native possess conveyance in his life and enjoys comfortable living with all luxuries.
Jupiter- Jupiter in 5" house gives success to the native in speculative means. Native earns wealth and prosperity in life through speculative means, like trading in stocks and share markets. Native also makes a good trader or businessman. Native enjoys a top position in his family, friends or social circle. This native can be considered fortunate regarding financial matters and earns enormous wealth and prosperity in his life.
Venus- Placement of Venus in 5*“ house of the horoscope gives name, fame and popularity to the native. Native is learned, intellectual and popular in the society. Native is fond of pleasures and comforts of life. This native can make good artists, singers, musicians or actors and actresses in life. Native leads a happy and romantic life. Native loves to spend in charity and travel to distant places in life. Native earns and accumulates riches through speculative means, like trading in the stock and share markets etc.
Saturn- Saturn in 5”‘ house makes the native learned but unstable in career. Native looses through speculation. Native suffers from indigestion and laziness.
Rahu- Placement of Rahu in 5"‘ in house gives ailment in the stomach of the native. This Rahu is not good for children and may result in abortions. Native spends wealth lavishly in his life and may loose his money in speculative deeds. This native remains poor and unfortunate but makes a good diplomat in life.
Ketu- Placement of Ketu in 5”‘ in house gives short temperament and aggressiveness. It gives few children to the native and may cause abortions. Native remains unfortunate in terms of wealth and prosperity. This native may loose money in speculations.
Uranus- Placement of Uranus in 5"‘ in housegives troubles through children. Native may loose money through speculation or by trading into stocks and share markets. Native may become victim of fraudulent investment companies or schemes and loose his money due to it. Native may gain through investment in educational institutions or coaching centers. Native may get attracted towards media and publication, as well as in internet related business or profession in life.
Neptune- Placement of Neptune in 5”‘ in house gives loss to the native through speculation or trading into shares and stock markes. Native may also become victim of fraudulent investment companies or schemes and loose his money due to it. This native may get attracted towards media and publication, as well as in internet related business or profession in life.
Pluto- Placement of Pluto in 5th house gives financial loss to the naïve through speculation or trading into shares and stock markets. Native may also become victim of fraudulent investment companies or schemes
Effects of Fifth House Lord Placed in Different Houses
First House- Placement of 5"‘ lord in 15* house gives good intellect and fortune to the native. It is good for children. Native is learned and clever by nature. Native earns wealth and prosperity through speculative means like trading in the share markets.
Second House- Placement of 5”‘ lord in 2"“ house gives wealth and prosperity to the native. Native earns through speculation or by trading in the stock or share markets. Native have many children and lives a happy married life. Native remain fortunate in terms of wealth and prosperity in his life.
Third House- Placement of 5 lord in 3 house helps the native to gain through brothers, relatives and friends. This native is selfish and miser by nature. Native remains unfortunate in terms of wealth and prosperity in life.
Fourth House- Placement of 5 lord in 4 house gives happiness and prosperity to the native. It gives longevity to the parents of the native. But this native may have few children and that too with difficulty or after a long wait. Native gains knowledge and intelligence in his life. Native owns houses and vehicles in his life. This native may deal in agriculture or property matters.
Fifth House- Placement of 5 lord in 5 house brings happiness to the native through children. Native earns name, fame and intelligence in his life. This native is clever and sharp minded. This native may gain through speculations or investment in stocks and share markets. Native may run schools or other educational institutions or coaching centers in his life. Native remains happy and earns enormous wealth in his life.
Sixth House-Placement of 5"‘ lord in 6”‘ house makes the native unhappy. Native may have difference of opinion with his own children or may have quarrel or enmity with them. Native may remain childless or may adopt children in his life. Children of this native remain selfish and money minded. Native may suffer from heart troubles or digestive disorders.
Seventh House- Placement of 5 lord in 7 house brings happiness to the native through children. Native earns name, fame and reputation in the society. Native leads a happy and satisfied married life. Native loves to spend money in charitable deeds and in helping others.
Eighth House- Placement of 5 lord in 8 house gives difficulty in birth of children or it may result into loss of children or may result into abortions. Native may have few children and that too with many difficulty or long wait. Native remains unfortunate in terms of wealth and prosperity. Native is short tempered, angry and courageous. Native leads an unhappy life and lacks in peace of mind.
Ninth House-Placement of 5 lord in 9 house gives enormous wealth and good luck to the native. Native earns fame in the society through his children or the native’s children earn fame in the society. This native makes good author or journalist in life and his childrenmay also follow to be the same in their respective life. Native remain fortunate in terms of wealth and prosperity in life. Native attains knowledge and higher education in his life.
Tenth House- Placement of 5th lord in 10 house gives enormous wealth and prosperity to the native. Native reaches to a very high position in his life and earns name, fame and reputation in the society. Native have few children. Native leads a happy and satisfied life. Native attains knowledge and higher education in his life.
Eleventh House-Placement of 5 lord in 11 house is an excellent position for the 5”‘ lord to be placed in. Native earns and accumulates enormous wealth and prosperity in his life. Native attains intellect, knowledge and higher education in his life. Native earns wealth and prosperity through speculation and trading in stocks and share markets. Native earns name, fame and popularity in the society. This native makes good author or journalist in life. Native becomes extremely powerful and influential personality in his life.
Twelfth House- Placement of 5 lord in 12 house results into loss of children or may result into abortions. Native may become childless or may adopt children in his life. Native may have own children only if there is auspicious placement of 5 lord in his spouse's horoscope. Native may loose wealth in speculation or by trading into stock or share markets. Native may also suffer from heart troubles or circulatory disorders like improper blood pressure. This native remains unfortunate in terms of wealth and prosperity and spends heavily in his life. Native spends a lot overhis children or the children may spend his wealth excessively in wasteful ventures.
Monday, 14 August 2017
Sunday, 13 August 2017
Saturday, 12 August 2017
मीन अगस्त 2017 मासिक राशिफल
आप अपने कार्य क्षेत्र में जमकर मेहनत करेंगे। इस माह प्रॉपर्टी ख़रीदने के आसार भी नज़र आ रहे हैं। माता के स्वास्थ्य का ख़्याल रखना होगा। मानसिक शांति भंग होने की संभावना रहेगी। शरीर निरोगी रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। कम मेहनत में ज़्यादा लाभ मिलने की उम्मीद रहेगी। आपकी धार्मिक व आध्यात्मिक क्रिया-कलापों में वृद्धि होगी। भाई-बहनों को कोई बड़ी सफलता मिलने की संभावना रहेगी और आपके उनसे संबंध काफी बेहतर रहेंगे। आपका व्यक्तित्व काफी आकर्षक लगेगा। प्रेम संबंधों में भी तनावपूर्ण स्थिति पैदा होने के आसार हैं। जल्दबाजी में निर्णय लेने की आशंका को देखते हुए आगे चलकर नुकसान हो सकता है। नौकरी पेशा लोगों को शत्रुओं के बीच से प्रगति का मार्ग निकालना पड़ेगा। हालांकि, आपमें बौद्धिकता की मात्रा उत्तम रहने से आप कुशलतापूर्वक आगे बढ़ सकेंगे। महीने के उत्तरार्ध में जिन्हें विशेष रूप से सिरदर्द, ब्लडप्रेशर, हृदय के धड़कन से संबंधित समस्याए हैं उन्हें विशेष सावधानी बरतनी होगी।
आर्थिक स्थिति- इस समय आपको भाग्य का साथ कम मिलने से भाग्य के बल पर बहुत कमाई की आशा मत कीजिएगा। वसूली या ऋण के कामों में भी असफलता हाथ लग सकती है। नौकरी में बदलाव या प्रमोशन होने से तरक्की संभव है।जीवन साथी को कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी सफलता मिलने से आपको आर्थिक मदद मिल सकती है। इस समय परिवार की खुशी अथवा अपने चारों ओर के माहौल को सुंदर बनाए रखने के पीछे खर्च होगा।
स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज़ से यह समय सबसे बेहतरीन हो सकता है। आप काफी ऊर्जावान व साहस से भरे रहेंगे। एक साथ कई कामों को अंजाम देने की क्षमता भी इस दौरान आपके अंदर मौजूद रहेगी। आपको अनिद्रा और ब्लडप्रेशर से संबंधित परेशानियां पैदा हो सकती हैं। शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए आपको अपने खाने-पीने की हैबिट्स को कंट्रोल करते हुए सुबह की सैर या दौड़ लगाना सेहतमंद रहने का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
आर्थिक स्थिति- इस समय आपको भाग्य का साथ कम मिलने से भाग्य के बल पर बहुत कमाई की आशा मत कीजिएगा। वसूली या ऋण के कामों में भी असफलता हाथ लग सकती है। नौकरी में बदलाव या प्रमोशन होने से तरक्की संभव है।जीवन साथी को कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी सफलता मिलने से आपको आर्थिक मदद मिल सकती है। इस समय परिवार की खुशी अथवा अपने चारों ओर के माहौल को सुंदर बनाए रखने के पीछे खर्च होगा।
स्वास्थ्य- सेहत के लिहाज़ से यह समय सबसे बेहतरीन हो सकता है। आप काफी ऊर्जावान व साहस से भरे रहेंगे। एक साथ कई कामों को अंजाम देने की क्षमता भी इस दौरान आपके अंदर मौजूद रहेगी। आपको अनिद्रा और ब्लडप्रेशर से संबंधित परेशानियां पैदा हो सकती हैं। शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए आपको अपने खाने-पीने की हैबिट्स को कंट्रोल करते हुए सुबह की सैर या दौड़ लगाना सेहतमंद रहने का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
कुम्भ अगस्त 2017 मासिक राशिफल
आप कलात्मक अंदाज में प्रेम की अभिव्यक्ति करेंगे। सामने वाले पक्ष से सकारात्मक जवाब मिलने की संभावना अधिक रहेगी। हालांकि, दांपत्य संबंधों में भी तनाव और नीरसता की संभावना रहेगी। भागीदारी के कार्य में विश्वासघात की आशंका को देखते हुए किसी भी प्रकार के करार अथवा दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते समय किसी पर आँख मूंद करके विश्वास नहीं करें। रिश्तों में तनाव रहने की भी संभावनाएं हैं। नये वाहन की खरीद अथवा पुराने वाहन के विक्रय में आपको आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। धार्मिक कार्य अटके हुए हो तो इस समय इसका आयोजन कर सकेंगे। नौकरी पेशा लोगों के शत्रु अपनी चालों में निष्फल रहेंगे। व्यापार में विदेशी स्रोतों से लाभ संभव है। आपकी आध्यात्मिक गतिविधियाँ तेज हो सकती हैं। उन्हें अपने स्वास्थ्य का ख़्याल भी रखना होगा। माता का स्वास्थ्य काफी बेहतरीन रहने की उम्मीद है।
आर्थिक स्थिति- आर्थिक मामलों के लिए यह समय काफी श्रेष्ठ रह सकता है। अनेक स्रोतों से धन कमाने के अवसर आपको मिल सकते हैं। मगर आध्यात्मिक क्रिया-कलापों से धन प्राप्त होने का यह एक अच्छा लक्षण है। धन कमाने हेतु आप कुछ यात्राएं भी कर सकते हैं जो कि आपके लिए फ़ायदेमंद ही रहेंगी। इस दौरान विदेशी स्रोतों से लाभ मिलने की भी संभावनाएं हैं, मगर धन का निवेश सोच-समझकर ही करें। इस अवधि में आर्थिक हानि होने के लक्षण भी नज़र आ रहे हैं। फिर भी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के ऊपर बड़े लोगों की कृपा और अतीत में की गई कड़ी मेहनत की वजह से अवार्ड या इन्सेन्टिव के रुप में आर्थिक लाभ हासिल कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- इस महीने आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। आँखों में सूजन, भोजन से जुड़ी समस्याएं, पित्त, एलर्जी, मोटापा, डायबिटीज और उससे संबंधित रोगों की पूरी-परी संभावना है। ज़्यादा कार्य करने से आपको मानसिक तनाव व चिड़चिड़ापन होने की संभावना है। खाने-पीने की वस्तुओं पर आपको विशेष ध्यान देना होगा। पूजा-पाठ, मंत्र जाप, योग व ध्यान आपकी मानसिक शांति को बढ़ा सकते हैं |
मकर अगस्त 2017 मासिक राशिफल
व्यवसाय में आप इच्छित प्रगति कर सकेंगे। पैसे संबंधी मामलों को लेकर किसी के साथ झगड़ा हो सकता है। आत्मविश्वास में कमी आएगी। आप कोई यात्रा भी कर सकते हैं। ख़र्चा अधिक रहेगा व धन हानि भी संभव है। इस दौरान भाई-बहन अपने निजी या व्यावसायिक जीवन में आश्चर्यजनक प्रगति कर सकते हैं। चोटादि लगने की संभावना अधिक रहेगी। गाड़ीचलाते वक़्त आपको सावधानी रखनी होगी। वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। नौकरी में परिवर्तन या ट्रांसफर भी संभव है। अचानक कोई धन हानि भी संभव है। पारिवारिक जीवन में सदस्यों के बीच तनाव व मन मुटाव की स्थिति पैदा होने के संकेत हैं। संतान शिक्षा के लिए विदेश जा सकती है। नेत्रों में कष्ट संभव है। पिता को अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखना होगा। आप अपने लिए किसी नई वस्तु अथवा कपड़े की खरीदी करेंगे।
आर्थिक स्थिति- आर्थिक मोर्चे पर पिछले कई समय से आप खींचतान और अनायास खर्चों से भरी स्थितियों से जूझते नजर आ रहे थे। इस माह आपके ख़र्चे बढ़े रहने की संभावना हैं। आर्थिक व्यवहारों में सावधानी रखनी चाहिए। कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले आपको सोच-विचार कर लेना चाहिए। वैसे अगर आप अपनी सूझ-बूझ से काम लें तो इस अवधि में विदेशी स्रोतों से आपको आर्थिक लाभ हो सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के लिए सचेत रहना होगा। कारण यह है कि इस समय किसी बड़े रोग के होने की संभावना ना के बराबर है। महीने के उत्तरार्ध में ब्लडप्रेशर और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी तकलीफें बढ़ जाने की आशंका है। आपके अंदर क्रोध की अधिकता व चिड़चिड़ापन संभव है। इस समय नेत्र व पैरों से जुड़े रोग आपको परेशान कर सकते हैं। योग व ध्यान करना आपके लिए काफी फ़ायदेमंद रहेगा। व्यायाम का सहारा लेकर भी आप इन सब समस्याओं पर काबू पा सकते हैं।
धनु अगस्त 2017 मासिक राशिफल
आपके संबंध उनसे काफी अच्छे रहेंगे। नौकरी या बिज़नेस में उनके सहयोग से आपको बड़ा लाभ मिलने की संभावना है। आप धन कमाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और आपका यह संघर्ष सफल भी रहेगा। उच्च अधिकारियों का सहयोग व प्रशंसा आपको मिलती रहेगी। स्वास्थ्य काफी बेहतरीन रह सकता है। हर समस्या में से बाहर निकलने के लिए आपका मन धार्मिक स्थल पर जाने के लिए प्रेरित रहेगा। संतान की शिक्षा बहुत अच्छी रहने की संभावना है। आप कोई लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। जन्मभूमि से दूर अथवा माता-पिता से दूर रहकर अध्ययन करने वालों को अध्ययन में खलल पड़ सकता है। मन में सांसारिक विषयों के प्रति अरुचि पैदा हो सकती है। वैवाहिक जीवन में मतभेद संभव है। मित्रों व सहयोगियों से मन मुटाव संभव है। पिता से भी आर्थिक मदद संभव है। समाज में आपका मान-सम्मान व रुतबा बढ़ सकता है। भूमि-मकान-वाहन खरीदने के लिए आप लोन ले सकते हैं। पैतृक सम्पति या घर से जुड़ा कोई विवाद संभव है। वाहन चलाते समय सावधानी रखना भी ज़रूरी होगा। आपको पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। जीवन साथी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।
आर्थिक स्थिति-
इस दौरान पहले किए गए कार्यों के फलस्वरूप कमाई कर सकेंगे। पैसा कमाने के लिए आप कठोर परिश्रम करने वाले हैं। धन अर्जित करने के लिए आपके द्वारा किए गए ये प्रयास पूरी सफलता दिला सकते हैं। मित्रों व भाई-बहनों के सहयोग से भी आर्थिक लाभ संभव है। भूमि-मकान-वाहन के काम से आपको ज़बरदस्त लाभ होने की संभावना है। नौकरी में प्रमोशन होने से आर्थिक लाभ होने के आसार भी नज़र आ रहे हैं। आपको महीने के अंतिम सप्ताह में आपको जीवनसाथी के नाम से किए हुए निवेश से फायदा मिलने की संभावना है।
इस दौरान पहले किए गए कार्यों के फलस्वरूप कमाई कर सकेंगे। पैसा कमाने के लिए आप कठोर परिश्रम करने वाले हैं। धन अर्जित करने के लिए आपके द्वारा किए गए ये प्रयास पूरी सफलता दिला सकते हैं। मित्रों व भाई-बहनों के सहयोग से भी आर्थिक लाभ संभव है। भूमि-मकान-वाहन के काम से आपको ज़बरदस्त लाभ होने की संभावना है। नौकरी में प्रमोशन होने से आर्थिक लाभ होने के आसार भी नज़र आ रहे हैं। आपको महीने के अंतिम सप्ताह में आपको जीवनसाथी के नाम से किए हुए निवेश से फायदा मिलने की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधानी रखनी चाहिए। महीने के पूर्वार्ध में हृदय की धड़कनों से संबंधित मामलों, लोहे के परिभ्रमण से संबंधित अनियमितता, रीढ़ की हड्डी में दर्द और आंखों में सूजन रहने की आशंका रहेगी। आप अपना सारा ध्यान व ऊर्जा अपने कार्य क्षेत्र के कामों को निपटाने में लगा सकते हैं। परिवार व मित्रों के साथ समय बिताने से मानसिक तनाव आप पर हावी नहीं हो पाएगा। यात्राओं के दौरान केवल विश्वसनीय स्थलों पर खाना ही आपके लिए ठीक रहेगा साथ ही अधिक से अधिक पानी पीना होगा।
Friday, 11 August 2017
वृश्चिक अगस्त 2017 मासिक राशिफल
व्यवसायिक मोर्चे पर निवेश या विस्तार अथवा लंबी अवधि के निवेश के विषय में भी आप फिलहाल गंभीरता से विचार करेंगे। आपको इस समय गलत मार्ग पर चलने की खूब इच्छा होगी। माता के स्वभाव में विरक्ति आपको देखने को मिल सकती है। विशेष रूप से कैरियर से संबंधित कोई भी निर्णय लेने में फिलहाल खूब सतर्कता रखें। इस दौरान उन्हें अपने स्वास्थ्य का ख़्याल भी रखना पड़ेगा। भूमि-मकान से जुड़ा कोई लाभ भी आपको मिल सकता है। इस समय प्रॉपर्टी ख़रीदने की संभावना भी दिखाई दे रही है। जीवन साथी के साथ आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे। बिज़नेस में आपको ज़बरदस्त लाभ, मान-सम्मान व प्रतिष्ठा मिलने की संभावना रहेगी। स्वास्थ्य का विचार करें तो विशेष रूप से त्वचा, गुप्तभागों और जोड़ों और स्नायु के रोगों से सावधान रहें। संतान को शिक्षा में रिकॉर्ड तोड़ सफलता मिल सकती है। उनके अंदर आध्यात्मिकता की वृद्धि होगी। मानसिक शांति को बरक़रार रखने के लिए आपको संघर्ष करना पड़ सकता है। निवास स्थल में परिवर्तन संभव है। इस दौरान ट्रांसफर भी संभव है। कार्य क्षेत्र के काम से जुड़ी आप कोई यात्रा भी कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन में कुछ अशांति रह सकती है।
आर्थिक स्थिति- धन कमाने के लिए यह माह काफी अनुकूल रह सकता है। धन कमाने के लिए आप कोई दूरगामी यात्रा भी कर सकते हैं जिनसे आपको पूरा लाभ मिलने की संभावनाएं हैं। अगर आपका कार्य क्षेत्र विदेशी स्रोत से जुड़ा हुआ है तो आप अच्छा लाभ कमाने की उम्मीद कर सकते हैं। महीने के उत्तरार्ध में भाग्य आपका उतना पक्ष नहीं लेगा। महीने के मध्य में बीमारी के इलाज हेतु चिकित्सा खर्च होने की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ एक तकलीफों को छोड़कर आप एक अच्छी सेहत का मजा लेंगे। मुख्य रुप से त्वचा की समस्या, एलर्जी, गुप्त भागों की समस्या, आँखों में सूजन इत्यादि में सर्तकता बरतनी होगी। महीने के अंतिम सप्ताह में आपके स्वास्थ्य में उल्लेखनीय परिवर्तन आने की गुंजाइश है। हालांकि, उत्तरार्ध के समय में जहां तक संभव हो बेवजह का खतरा मोल मत लीजिए अन्यथा चोट लगने का खतरा रहेगा। मानसिक शांति हेतु आप किसी धार्मिक संस्थान से जुड़ सकते हैं या किसी धार्मिक यात्रा का रुख भी कर सकते हैं। स्वास्थ्य को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सुबह-सुबह किसी पार्क में घूमें या जॉगिंग करें।
Thursday, 10 August 2017
Wednesday, 9 August 2017
Tuesday, 8 August 2017
Monday, 7 August 2017
Saturday, 5 August 2017
Friday, 4 August 2017
अगस्त 2017 कर्क मासिक राशिफल
आर्थिक मामलों में आपको लाभ-हानि देखनी पड़ सकती है। पैतृक संपत्ति संबंधित विवादों का हल करने के लिए अनुकूल समय है। प्रेम संबंध में अड़चनें और निष्फलता की संभावना रहेगी। बारंबार विवादों का कारण आप हमेशा के लिए प्रिय व्यक्ति से अलग होने का निर्णय ले सकतें हैं। संतान को शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। आध्यात्मिक मामलों के प्रति आपकी रुचि में इजाफ़ा संभव है। विद्यार्थी जातकों को फिलहाल अपेक्षित सफलता के लिए खूब मेहनत की तैयारी रखनी पड़ेगी। इस समय आपको स्वास्थ्य की समस्या है तो इसका पक्का निदान नहीं हो पाने से योग्य उपचार से वंचित रहने की संभावना अधिक है। जीवनसाथी अथवा भागीदार के साथ वादविवाद में नहीं पड़ें। यात्रा में आपके निर्धारित शिड्युल में फेरबदल की संभावना भी रहेगी। आर्थिक लेनदेन में धोखाधड़ी होगी अथवा गलत दिशा में निवेश होने की संभावना अधिक रहेगी। परिवार के लोगों में मनमुटाव होने की संभावना रहेगी। भाई-बहनों से कुछ विवाद उभर कर सामने आ सकते हैं।
आर्थिक स्थिति- इस अवधि में आपके काफी जोश व उत्साह में रहने से आप कामकाज में आगे बढ़ सकेंगे। इस दौरान आपके बेवजह के ख़र्चें कुछ अधिक हो सकते हैं। अपने कार्यों को पूरा करके आप आमदनी का ज़रिया बना लेंगे। किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह या सहयोग से आपको लाभ मिलने की संभावना है। यह भी हो सकता है कि मनमाफिक सफलता नहीं मिलने से मन में निराशा का भाव पैदा हो जाए। यदि पहले से ही कहीं से पैसा मिलने की उम्मीद है तो आपको मिल जाएगा। किसी भी तरह का कोई बड़ा जोख़िम भरा निवेश न करें। मासांत में समस्याएं दूर होंगी और फिर से लाभ की प्राप्ति होने लगेगी।
स्वास्थ्य- इस समय में जिनकों संतान से जुड़ी समस्याएं हैं उनके ऊपर उपचार का असर दिखाई पड़ने की कम संभावना है। इस समय आप जल्दबाज व आक्रोश में रहेंगे जिससे आपको आकस्मिक चोट लग सकती है | कुछ लोगों को सिरदर्द, उच्च रक्तचाप व पाचन सम्बन्धी समस्या परेशान सकती है। उपचार का आप पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सिर्फ थोड़ा व्यायाम और संतुलित आहार की तरफ अगर आप ध्यान दें तो ज़्यादा फायदा मिलेगा।
Thursday, 3 August 2017
Wednesday, 2 August 2017
Tuesday, 1 August 2017
मेष अगस्त 2017 मासिक राशिफल
इस माह की शुरुआत में अकारण एक भय सा बना रहेगा, हालाँकि इसका कोई प्रत्यक्ष कारण आप सोच नहीं पाएंगे। फिर भी आपकी स्थिति सशक्त बनी रहेगी। आपकी शारीरिक तथा मानसिक स्थिति मध्यम रहेगी। पैतृक जायदाद के विवाद हल करने में अधिक प्रयास करने पड़ेंगे। नौकरीपेशा लोगों को फिलहाल भाग्य का साथ मिलने से पहले की तुलना में स्थिति में सुधार आएगा। मार्केटिंग के कार्य से जुड़े जातकों को यात्रा करनी पड़ सकती है। आप परिवार को बहुत कम समय दे पाएंगे। आपको संतान संबंधी कोई विवाद उत्पन्न हो सकता है। आप मित्र मंडली में विपरीत लिंग वाले व्यक्तियों के अधिक निकट आएंगे फिर भी यह नये संबंधों की शुरूआत करने के लिए ठीक समय नहीं है। पुरानी बीमारी से पीड़ित जातकों को फिलहाल उपचार का असर कम दिखाई देगा। इनका होना पारिवारिक संबंध, अंतरंग संबंध, सार्वजनिक जीवन, आर्थिक विषयों, दांपत्य जीवन तथा धंधे से जुड़े संबंधों में प्रगति कराएगा। ऑफ़िस में मान-सम्मान मिल सकता है। उच्चाधिकारियों एवं अधीनस्थों का सहयोग मिलेगा।
आर्थिक स्थिति- निवेश से संबंधित कामकाजों में आप सूझबूझ के साथ निर्णय लेने में सफल रहेंगे। माह की शुरुआत में आमदनी बढ़ तो सकती है, लेकिन कुछ घरेलू ख़र्चे भी सामने आ सकते हैं। किसी आर्थिक मामले को लेकर आप थोड़े असंतुष्ट रह सकते हैं। वहीं महीने के मध्य से आप कोई अच्छी योजना बनाकर अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। पुराने कर्ज़ से आपको छुटकारा मिलने के आसार हैं। महीने का अंत आर्थिक मामलों के लिए अनुकूल रहेगा। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार कर रहे हैं तो वहां से आपको लाभ मिलने के संकेत हैं। आपका आत्म-विश्वास धन कमाने में सहायक हो सकता है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य का विचार करें तो कोई पुरानी बीमारी उभर कर आ सकती है। अगर आपको उच्च रक्तचाप व मधुमेह की समस्या है तो उस पर ध्यान दें। जिन लोगों का इस वक्त किसी तरह का रोग उपचार चल रहा है उन पर उपचार का असर जल्दी ही दिखाई पड़ने के आसार नहीं लगते। अपना चेक-अप अच्छी तरह से करवाएं ताकि सेहत ठीक रहे। संतान से संबंधित मामलों में महीने के उत्तरार्ध में निपटारा आने की संभावना बढ़ जाएगी। मोटापे और डायबिटीज के मसलों में आपको अपने खाने-पीने की आदतों पर जरा अपनी जीभ को कंट्रोल रखना चाहिए।
Monday, 31 July 2017
Sunday, 30 July 2017
Saturday, 29 July 2017
ज्योतिषयी प्लान से प्राप्त करें संतान रहें सारे दुखो से अंजान
‘‘कथम उत्पद्यते मातुः जठरे नरकागता गर्भाधि दुखं यथा भुंक्ते तन्मे कथय केषव’’ गरूड पुराण में उक्त पंक्तियाॅ लिखी हैं, जिससे साबित होता है कि गर्भस्थ षिषु के ऊपर भी ग्रहों का प्रभाव शुरू हो जाता है। गर्भ के पूर्व कर्मो के प्रभाव से माता-पिता तथा बंधुजन तथा परिवार तय होते हैं। इसी लिए कहा जाता है कि शुचिनाम श्रीमतां गेहे योग भ्रष्ट प्रजायते अर्थात् जो परम् भाग्यषाली हैं वे श्रीमंतो के घर में जन्म लेते हैं। जिन बच्चों का ग्रह नक्षत्र उत्तम होता है, उनका जन्म तथा परवरिष भी उसी श्रेणी का होता है। कर्मणा दैव नेत्रेण जन्तुः देहोपत्तये अर्थात् कर्मो को भोगने के लिए ही जीव की उत्पत्ति होती है। षिषु के गर्भ में आते ही उसका भाग्य तय हो जाता है अतः ग्रह दषा का असर उस पर शुरू हो जाता है।
कहा तो यहाॅ तक जाता है कि जिस व्यक्ति के प्रारब्ध में कष्ट लिखा होता है उसका जन्म विपरीत ग्रह नक्षत्र एवं कष्टित परिवार में होता है। गरूड पुराण में वर्णन है कि और देखने में भी आया है कि जिनके प्रारब्ध उत्तम नहीं होते उन्हें बचपन से ही कष्ट सहना होता है। उनका जन्म परिवार के विपरीत परिस्थितियों में होता है और जिन्हें बड़ी उम्र में कष्ट सहना होता है, उनका कार्य व्यवसाय या बच्चों का भाग्य बाधित हो जाता है। इससे जाहिर होता है कि संसार में सुख चाहने के लिए शुरू से ग्रह गोचर का आकलन कर संतान कामना करनी चाहिए। उत्तम संतान हेतु पितृो को संतृप्त करना तथा संतान गोपाल का पाठ करना चाहिए।
कहा तो यहाॅ तक जाता है कि जिस व्यक्ति के प्रारब्ध में कष्ट लिखा होता है उसका जन्म विपरीत ग्रह नक्षत्र एवं कष्टित परिवार में होता है। गरूड पुराण में वर्णन है कि और देखने में भी आया है कि जिनके प्रारब्ध उत्तम नहीं होते उन्हें बचपन से ही कष्ट सहना होता है। उनका जन्म परिवार के विपरीत परिस्थितियों में होता है और जिन्हें बड़ी उम्र में कष्ट सहना होता है, उनका कार्य व्यवसाय या बच्चों का भाग्य बाधित हो जाता है। इससे जाहिर होता है कि संसार में सुख चाहने के लिए शुरू से ग्रह गोचर का आकलन कर संतान कामना करनी चाहिए। उत्तम संतान हेतु पितृो को संतृप्त करना तथा संतान गोपाल का पाठ करना चाहिए।
Friday, 28 July 2017
Thursday, 27 July 2017
Subscribe to:
Posts (Atom)