Tuesday 2 August 2016

अगस्त 2016 वृषभ मासिक राशिफल

इस माह की शुरूआत में जातकों को थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। आप प्रलोभन में आकर किसी को ठगने का प्रयत्न करेंगे या आप स्वयं ठगे जाएंगे। शेयर मार्केट के साथ जुड़े लोगों को किसी भी सौदे में सावधानी रखनी चाहिए। पारिवारिक क्षेत्र में वैचारिक मतभेद और कलह की संभावना का संकेत मिल रहा है।नर्इ प्रोपर्टी लेने के लिए आप विचार कर सकते हैं। गुरू महाराज का राशि परिवर्तन संतान प्राप्ति, प्रगति, प्रेम संबंध में सफलता तथा विद्यार्थियों को प्रगति का संकेत दे रहा है। पूर्वार्ध में जातक धार्मिक यात्रा का आयोजन कर सकते हैं। नए संबंध के लिए व्यक्ति का चुनाव करते हुए थोड़ी सावधानी रखें। उत्तरार्ध की शुरूआत में मुसीबत, विघ्न और स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ रहेगी। कदाचित इच्छित काम समय पर पूरा नहीं हो। आर्थिक मामलों में खींचतान रह सकती है। २१ तारीख के पश्चात शुक्र राशि बदलकर कन्या राशि में प्रवेश कर रहा है, जो आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। प्रेम संबंध में आगे बढ़ने के इच्छुक जातक प्रेम प्रस्ताव रखने के सक्षम होंगे। बिजनेस, शेयर मार्केट अथवा कमीशन, कम्युनिकेशन में अप्रत्याशित सफलता और लाभ मिलेगा। २४ तारीख़ के पश्चात खर्च, शारीरिक तकलीफ अथवा जीवन साथी के साथ व्यवहार में भी तनाव संकेत मिल रहा है। टिप्सः हल्दी एवं पानी से शिवलिंग की पूजा करें। गुरूवार को पीले कपड़े पहनें।
कैरिअर-महीने के प्रारंभ में आप प्रोफेशनल मामलों के लिए यात्राएं कर सकते हैं। जो लोग शेयर बाजार या सट्टे की प्रवृत्तियों से जुड़े हैं वे पूर्व के पखवाड़े में योजनापूर्वक लाभ उठा सकते हैं। हाल में आपके कर्म स्थान में केतु के होने से शत्रुओं व विरोधियों से टक्कर लेते हुए रास्ता बनाना होगा। कामकाज में सतर्कता और आर्थिक व्यवहारों में सजगता रखनी होगी।
प्रेम-संबंध- इस महीने के शुरू का समय प्रेम संबंधों के लिए सामान्य रहेगा। दूसरे सप्ताह से गुरू के आपके पंचम भाव में आने से आगामी एक वर्ष तक शुभ समय रहेगा। नए संबंधों की शुरूआत होने की संभावना है। हालांकि, पूर्व के पखवाड़े में बुध के यहां आने से वर्तमान संबंधों में नीरसता आ सकती है। पर महीने के अंत में शुक्र के भी यहां आने से स्थिति सुधरेगी। सप्तम भाव में मंगल व शनि की युति के कारण दांपत्य जीवन में क्रोध को अंकुश में रखना पड़ेगा।
आर्थिक स्तिथि- इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहने की संभावना है। वर्तमान में आप अपने परिवारजनों और आसपास के लोगों के लिए अधिक धन खर्च करेंगे। दूसरे सप्ताह के बाद आप अपनी संतान की ओर से कुछ अपेक्षा रख सकते हैं। नए निवेश के इच्छुक जातक जहां तक संभव हो 17 तारीख के बाद ही कोई निर्णय लें। वसीयत या पारिवारिक संपत्ति से जुड़े मामलों में दूसरे पखवाड़े में अवरोध की संभावना रहेगी।
स्वास्थ्य- इस महीने विशेष तौर पर आपको छाती में दुःखाव, फूड पोइज़निंग इत्यादि समस्याओं से बचकर रहना होगा। उत्तरार्ध के समय में आपको रीढ़ की हड्डियों में दर्द की शिकायत होने की संभावना है। संतान संबंधी समस्याओं का पिछले पखवाड़े में हल निकलने की उम्मीद है। जिन लोगों को कोई गंभीर बीमारी है उनको पूर्वार्ध के समय में विशेष चौकन्ना रहना पड़ेगा।

No comments: