Wednesday 3 August 2016

कर्क अगस्त 2016 मासिक राशिफल

इस माह की शुरूआत में स्वास्थ्य की तकलीफ होने की संभावना बन रही है। जो जातक मधुमेह से पीड़ित हैं, उनको विशेष परहेज रखने की जरूरत रहेगी। आंखों में भी दर्द-पीड़ा का अनुभव होने की संभावना है। परिजनों की मांगों की पूर्ति के लिए खर्च की मात्रा अधिक रहेगी। जो लोग विदेश से व्यवसायिक रूप से जुड़े हुए हैं अथवा आयात निर्यात का कारोबार करते हैं, उन्हें अभी खूब लाभ होगा। कर्क राशि से तीसरे भाव में गुरू है, जो अविवाहित जातकों के लिए सकारात्मक संकेत दे रहा है । कर्क जातकों के लिए राहत की बात है कि लंबे समय से जीवन साथी एवं कारोबारी सहयोगी के साथ चल रहे वैचारिक मतभेद खत्म होंगे एवं मानसिक प्रसन्नता महसूस होगी। जो जातक लेखन या कम्युनिकेशन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं या इस क्षेत्र में व्यवसाय करते हैं, उनको माह के उत्तरार्ध में प्रगति की संभावना प्रबल है। इस सप्ताह में आप को आर्थिक लाभ होगा। लोन, उधार वसूली के लिए भी लाभदायी समय है। पिता से जुड़ी परेशानियां इस समय कम होने की संभावना है। आपको ससुराल पक्ष के किसी सदस्य के शुभ कार्य अर्थात् विवाह या सगाई जैसे कार्यक्रम में जाना पड़ेगा। उनकी को जवाबदारी आप पर हो तो उससे भी आपको राहत मिलेगी। २९ और ३० तारीख़ पारिवारिक और पेशेवर जीवन के लिए शुभ है। टिप्सः गुरूवार को पीले का रंग का इस्तेमाल करें। बेसन से बनी कोर्इ वस्तु खाएं।
आर्थिक स्तिथि- आर्थिक मोर्चे पर थोड़ी खींचतान बनी रहेगी। शुरूआत में धन स्थान में राहु के साथ बुध, शुक्र और गुरू की युति है। दूसरे सप्ताह के बाद आप अपने आर्थिक भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए लंबी अवधि के निवेश का विचार कर सकते हैं। 17 तारीख के बाद पैतृक संपत्ति प्राप्त होने की संभावनाए प्रबल होंगी। उत्तरार्ध में आप प्रोफेशनल मामलों में खर्च करेंगे। रूपयों की वसूली से जुड़ी यात्राओं की संभावनाए प्रबल होगी।
शिक्षा-विद्यार्थी जातकों को हाल में मानसिक चंचलता और दुविधा का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, उच्च शिक्षा में आपकी महत्वाकांक्षा के कारण आप पढ़ाई में लगे रहेंगे, पर किसी-न-किसी अवरोध के कारण आप अपेक्षित परिणाम से वंचित रहने के आसार हैं। उत्तरार्ध का समय शैक्षणिक प्रगति प्रदान करने वाला प्रतीत होता है। अंतिम समय में आपके विचारों में सकारात्मकता आएगी और उच्च शिक्षा के लिए मानसिक तौर पर दृढ़ नजर आएंगे।
स्वास्थ्य- इस महीने में जिन्हें कंधों की हड्डियों या मांसपेशियों, दांत में दुःखावों, जीभ से संबंधित पीड़ा हैं उनको शुरूआत के समय में काफी चौकन्ना रहना होगा। दूसरे पखवाड़े में रीढ़ की हड्डियों में दर्द, सरदर्द, चेहरे की त्वचा इत्यादि रोगों बहुत सावधानी लेनी पड़ेगी। इस समय के दौरान पैदा हुए रोग की ठीक से पहचान न हो पाने से आपके दिन कष्ट में बीत सकते हैं। अस्तु, किसी भी प्रकार के विकार को नजरअंदाज न करें।

No comments: