Monday 1 August 2016

साप्ताहिक राशिफल 01-07 अगस्त, 2016

मेष राशि -
मेष राशि वाले जातकों के.....द्वितीयेष एवं सप्तमेष शुक्र.... पंचममस्थ होकर राहु से पापाक्रांत होने से..इस सप्ताह संतान, समाज, संपत्ति और मित्र सभी...आपके लिए दुख का कारक है... संतान के अध्ययन तथा स्वास्थ्यगत कष्ट.....पारिवारिक अशांति से मानसिक तनाव रहेगा....तथा मित्रो या भागीदारों के साथ विवाद तथा धन संबंधी कष्ट संभव हैं....साथ ही किसी कार्य की शुरूआत हो जाने के कारण तनाव बढ़ सकता है...... विवेक एवं संयम से काम लें ...साथ ही... उदर संबंधी विकार से बचने के लिए शुक्र के उपाय करें तो लाभ होगा-
1. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें...
2. माॅ महामाया के दर्शन करें...
3. चावल, दूध, दही का दान करें...
4.

वृषभ -
वृषभ राशि वालें जातकों के... भाग्येष और दषमेष शनि....सप्तमस्थ स्थान में...विपरीत राजयोग कारक... आपके काम में भाग्य भी आपके साथ होगा....जो भी काम आप सोचेंगे...उसके लिए रास्ता तथा व्यक्ति से अचानक सहयोग प्राप्त होने से काम आसानी से संभव....रूके काम करने का प्रयास कर सकते हैं....निष्चित सफलता मिलेगी......नये प्रोजेक्ट या नवीन कार्य का प्रारंभ करने से लाभ की प्राप्ति...अध्ययनरत हों तो अच्छे परिणाम से उन्नति के लिए दोस्तों से दूरी जरूरी होगी, तभी रास्ते खुलेंगे...रक्त विकार या पुराने रोग कष्टकारी हो सकते हैं... शनि के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए -
1. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
2. उड़द या तिल दान करें....
3. षिव पूजन करें....

मिथुन
मिथुन राशि वाले जातकों के.... षष्ठेष एवं एकादषेष मंगल के... षष्ठस्थ होने से....इस हफ्ते प्रथमार्थ में नवीन कार्य आरंभ करने के लिए लोन से संबंधित कार्य की शुरूआत कर सकते हैं...जिसमें लोन से संबंधित क्षेत्र में किसी पूर्व परिचित या मित्र के अचानक मिलने से काम तत्काल एवं बिना बाधा आसानी से होने से चिंता समाप्त होकर मन प्रसन्न होगा... साथ ही कार्य का एक्सटेंषन कर सकते हैं...लाभ की प्राप्ति...खान-पान की... अनियमितता तथा क्वालिटी से शारीरिक कष्ट संभव....कष्ट को दूर करने के लिए -
1. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें...
2. हनुमानजी की उपासना करें..
3. मसूर की दाल, गुड दान करें..

कर्क -
कर्क राशि वाले सभी जातकों के.... लग्नेष चंद्रमा के लग्नस्थ होने से.... यात्रा की संभावना...कृषि या कृषि संबंधित क्षेत्र से अच्छे लाभ की संभावना...निरपेक्ष रहने से कुटुंब एवं दोस्तों के सलाह एवं काम में मदद से प्रसन्नता तथा दोस्तों में विष्वसनीयता तथा करीबी... किंतु चंद्रमा के कारण पर उपदेष कुषल बहुतेरे...अर्थात् स्वयं आलस्य के कारण कार्य में विलंब एवं टालने के कारण हानि एवं श्वासरोग से कष्ट संभव ...काम समय पर करने एवं सेहत से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए -
1. ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें...
2. दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें...
3. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें...
4. रूद्राभिषेक करें...

सिंह -
सिंह राशि वाले सभी जातकों के......पंचमेष और अष्टमेष बृहस्पति के लग्नस्थ होने से किंतु राहु से पापाक्रांत होने के कारण ....इस सप्ताह आपको वसीहत में साहित्य या अध्ययन सामग्री प्राप्त हो सकती है...अथवा...सामाजिक कार्य या समारोह में शामिल होने हेतु यात्रा की संभावना....यष सम्मान की प्राप्ति.... किंतु...आर्थिक स्थिति चिंता का कारण हो सकता है... पूर्ण प्रयास करने के उपरांत भी विद्यार्थियों को मनचाही सफलता प्राप्त नहीं होगी... बृहस्पति के निम्न उपाय करने चाहिए -
1. ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें...
2. पीली वस्तुओं का दान करें...

कन्या -
कन्या राशि वाले सभी जातकों के... द्वादश स्थान में राहु....सामाजिक प्रतिष्ठा और आकस्मिक लाभ के योग बन सकते हैं....किंतु यदि आप थोड़ा भी धर्म या नीति विरूद्ध कार्य करें...तो बनते कार्य बिगड़ने के साथ ही अपयष तथा हानि भी संभव...इस समय....किसी भी प्रकार के भूमि.. वाहन...संपत्ति संबंधी कार्य में सावधान रहें...अर्थात्...ठीक तरह कागजात की जाॅच कर लें....माता के स्वास्थ्य की चिंता संभव.... अतः राहु जनित दोषों को दूर करने के लिए -
1. ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
2. मूली का दान करें..
3. सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

तुला -
तुला राशि वाले सभी जातकों के.... एकादषेेष सूर्य के दसमस्थ होने से...इस सप्ताह शासकीय पक्ष या कार्य से लाभ तथा वाहन या मकान संबंधी कार्य से लाभ या वित्त की प्राप्ति.....कामों में मामा या प्रतिद्वंदी का आकस्मिक सहयोग प्राप्त होकर कार्य पूर्ण होना आष्चर्यजनक हो सकता है...सप्ताह के बीच में आकस्मिक लाभ या हानि का योग बन सकता है....सच्चे रहे तो लाभ तथा अनैतिक तरीका अपनाने से हानि.... अतः अपने व्यवहार में पारदर्षीता रखें एवं शारीरिक कष्ट से बचाव के लिए सूर्य के निम्न उपाय आजमायें -
1. प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प, चंदन तथा शक्कर मिलाकर अध्र्य देते हुए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें..
2. गुड़.. गेहू... दान करें..
3. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें...

वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के....तृतीयेष और चतुर्थेष शनि के.....लग्नस्थ होने से... वाणी की कुषलता एवं आत्मविष्वास का स्तर उच्च होने से....कार्य में नेतृत्व तथा गोपनीय कार्य में सहभागिता से अच्छा लाभ प्राप्त होगा....कार्यकुषल होने से कार्यस्तर या सहयोगियों की अपेक्षा स्थिति बेहतर हो सकती है... साथ ही वाहन तथा सामाजिक सुख का स्तर काफी अच्छा होगा...किंतु कंधे या कान में चोट या दर्द से परेषान हो सकते हैं...शनि से उत्पन्न कष्ट की निवृत्ति के लिए -
1. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
2. उड़द या तिल दान करें,
5. अधिनस्थ कार्य करने वाले की यथा संभव सहायता करें,

धनु
धनु राशि वाले सभी जातकों के...तीसरे स्थान में केतु के कारण..... इस सप्ताह आपके रिष्तों में या व्यवसायिक स्थिति में परिवर्तन संभव....भागीदारी में विवाद का निपटारा होने की संभावना...साथ ही पुरानी दोस्ती में अच्छी गर्माहट हो सकती है...या कोई पुराना दोस्त मिल सकता है,....साथ ही इस सप्ताह चोट-मोच या जानवरों से एलर्जी की थोड़ी प्राब्लम हो सकती है तथा हार्मोन से संबंधित कष्ट भी दिखाई दे सकता है... केतु के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए -
1. ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें...
2. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें...
3. हल्दी, नारियल का दान करें...

मकर -
मकर राशि वाले सभी जातकों के.... चतुर्थेष एवं एकादषेष मंगल के.... एकादशस्थ होने से.... वाहन सुख तथा आय में वृद्धि होने से...चल संपत्ति का क्रय कर सकते हैं.... अवसर का आप पूरा लाभ ले सकने में सफल रहेंगे...पारिवारिक सुख तथा साथ मिलेगा....व्यसन से स्वयं को बचा कर रखें एवं मित्रों के बीच खान-पान में सतर्कता बरतें...साथ ही पूरे सप्ताह उत्साह कायम रखने तथा तंदुरूस्त रहने के लिए मंगल के निम्न उपाय आजमायें -
1. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें...
2. हनुमानजी की उपासना करें..
3. मसूर की दाल, गुड दान करें..

कुंभ -
कुंभ राशि वाले जातकों के.... चतुर्थेष एवं भाग्येष शुक्र के....सप्तमस्थ होकर राहु से पापाक्रांत होने से... घरेलू स्थान का शुक्र होने के कारण पारिवारिक खर्च में बढ़ोतरी, अशांति तथा भाग्य में बाधा देकर एसोसियेश में व्यय भी कराता है...अतः इस सप्ताह आप आकस्मिक हानि और विवाद से बचने का प्रयास करें...किंतु यह विवाद स्वास्थ्य को भी परेशान करेगा...सामथ्र्य एवं योग्यता से अधिक महत्वाकांक्षा आपके लिए हानिकारक हो सकता है.... अतः शुक्र जनित तनाव से निवारण के लिए -
5. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें...
6. माॅ महामाया के दर्शन करें...
7. चावल, दूध, दही का दान करें...
8.
मीन -
मीनराशि वालों सभी जातकों के....पंचमेष चंद्रमा के...पंचमस्थ होने से.... अध्ययन या अध्यापन संबंधी कार्य में नवीनता से...यष तथा प्रतिष्ठा की प्राप्ति संभव....दोस्तों का अच्छा सहयोग कार्य में सफलता दिलाने में सहायक हो सकता है.....राजनैतिक मान-सम्मान की प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं....इस सप्ताह रिष्तों को लेकर भावुक होने की संभावना....नये रिष्ते बनने के संकेत....जल तथा कफ या एलर्जी से कष्ट की संभावना....अतः बचाव के लिए .....
1. ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें...
2. अन्नपूर्णा स्त्रोत का जाप करें...
3. चावल, दूध, दही का दान करें...



No comments: