Wednesday 7 September 2016

Cancer monthly horoscope for september 2016

In September, the natives of the Zodiac Sign Cancer may be preoccupied with the aspects of finance, friendship and marriage. As the month begins, your concerns will revolve around the interiors or internal matters, related to your home. At this time, Venus and Moon will transiting through the 4th House from your Sign. This union of two benefics will inspire you to make your house, surroundings or even the personal appearance stylish and trendy. Businessmen and professionals will have it easy. However, for career professionals, this may remain a challenging phase. The transit of Saturn and Mars may keep them on their toes. The 2nd week brings some better vibes, which may help you restore marital harmony, to some extent. But, things shall not be hunky dory entirely. Your performance could be hampered by disturbances in routine work. With Mercury being retrograde, you will also need to be careful, if in new relationship – even on the career/ business front. Refrain from tying up projects with an unknown person. Singles will not make any impressive headway in developing closer relationship. Be careful about your health. You might be down with some viral infection. In the 2nd fortnight, though, you will be relatively more active and focused. You will also manage to keep communication alive with a person of consequence. Around 16th, the Sun enters airy Libra and gets debilitated. Here is when you will need to be very attentive about the aspirations and requirements of your family. Later, Venus may shower better vibes for love and romance. By the month end, with Mercury direct in movement, you may hope to get some financial gains. It will be a good time to shuffle your financial portfolio to increase gains. However, do not take short cuts. For married folks, tranquility finally returns. The stars are also promising for singles, keen on developing a serious long term relationship. As for your diet and lifestyle, stay as close to natural things, as possible.
Solutions: Don’t let the stresses and strains of the day-to-day life take a toll on you. Be very careful, if starting any new relationship, including the ones on the work front. Plus, don’t let yourself talked into a situation or activity, which you normally would never approve of. Similarly, do not get impressed by someone, just by the initial picture. Dig deeper! Take special care, if long distance travels are on your agenda. Health must not be neglected, even when you are extremely busy.
Business career- Mars positioning in its exalted Sign Capricorn is to keep businesspersons and professionals busy now with useful activities. If in partnership business, maintain a good rapport with your partner. You might now want to expand your operations to a wider area. If employed, you are likely to perform with improved efficiency and finish your allotted tasks within the prescribed time limit, which will please your superiors.
Finances and money- With Mercury now direct in movement, it is a good time to shuffle your financial portfolio for increasing gains. However, do not take short cuts for quick monetary gains. Now a gainful time seems to have commenced for you, and there is a likelihood of some money coming in from some unexpected source. It is advisable you not to squander your surplus funds on unnecessary objects of creature comfort.
Health- Some minor problem like common cough and cold are likely to bother you. If you are suffering from irregularity in blood pressure, remain watchful by having regular check-up. Position of Venus indicates that diabetics need to stick to a diet prescribed by your physician to save you from further complications. There is a slight possibility for sustaining an injury, so be very careful while driving, or playing some outdoor sport.

Tuesday 6 September 2016

Gemini monthly horoscope for September 2016

General- This September, natives of Gemini could be engrossed with money matters. The union of Venus, Libra and Moon in the fifth House seems supportive of handsome gains. It could also stir up a romantic mood. Singles could be favoured by this planetary position to initiate an intimate relationship with a member of the opposite sex. Love and passion could blossom. So enjoy this phase. Unfortunately, married folks may not be able to partake in this enjoyment. There is no tenderness, no harmony between you and your spouse at this moment. This could be due to presence of Mars and Saturn in the seventh House. Routine work will also get adversely affected here. Professionals could have a tough time meeting deadlines. In the second week, the change of sign by Jupiter brings in positive news. However, its impact could get watered down as it is now in combust state. Even so, your spirits will be cheery. You could get encouraging returns from investments made earlier. Influence of Mars over the second House, concerned with finance, could disturb regular flow of money. Some lucrative transaction may also get stuck last minute. Professionals are likely to get favoured by Mars. If doing job, you may need to put more effort to manage your workload. In the new fortnight, be careful about financial transactions. Although by Wednesday, with Moon entering your sign, you could be inspired to handle money matters intelligently. The ruler of your Sign Mercury now becomes direct in motion, bringing a great relief for you. However, with the Sun getting debilitated, around the same time, you will need to be cautious in new relationships. Keep a safe distance initially, till you are assured about the integrity of the concerned person. Diabetics will need to be careful during this phase. By the month end, there are chances of your spending extravagantly to enhance your image. Fortunately, with Mercury becoming direct, this tendency will reduce and you will be more inclined to handle your finances better.
Solutions- Don’t let the disruptions in day to day work stress you out. Mars will be in the 7th House from your Sign. Watch out against aggressive behaviour in your partnerships and relationships. Work matters will keep you busy. On 22nd, Mercury turns direct – schedule your important meetings and discussions after this time. Over month-end, you will again need to be very careful in your speech and conduct. Drive carefully, and take care of your well-being at this time. Do remain open to the suggestions of your well-wishers. Focus on resolution, rather than stretching arguments.
Career and business- Ones doing job are to have a hard time meeting scheduled deadlines. Presence of Saturn and Mars, in opposition to your Sign is likely to put hindrances in day to day activities. You will have to work very sincerely and very hard to do the same amount of work which you would otherwise do easily. This means performing effectively is going to become difficult. Businesspersons have to rush things to deliver in time. However, do not compromise on the quality of your goods and services.
Money and finances- Venus in own Sign is to present good opportunities to benefit monetarily. In turn your position on the financial front stands to improve. Remain concerned about financial needs of family. Also set aside funds for contingency while planning finances. Totally avoid all unnecessary expenses and also avoid purchasing luxury items. it is advisabe you to invest your hard-earned money wisely with the long-term in view.
Health- There is a possibility of getting into problems related to respiratory system. Consult your physician to guide you to get rid of the issue. Stay away from areas which have high air pollution, and while driving a two-wheeler wear a mask to prevent the pollution to affect your health. Slow digestion is likely to spoil your mood for a day or two. Do some stretching exercise to remain physically fit. Those who are middle-aged or older need to take long morning or evening walks to maintain general well-being.

Taurus monthly horoscope for September 2016

General- In the month of September, financial welfare could be a key concern for natives of Taurus. At the beginning, times are not so good. Debilitated Moon transiting through the 7th House looks inauspicious for married couples. There may not be the mutual feeling of togetherness in your marriage now. The ruler of the 7th House (from your Sign), Mars, is uncomfortable in the company of Saturn, in the 8th House from your Sign. Saturn, anyway, in this position brews discontent. This despair has the potential to wreak havoc, if the negativity it generated now is not channelized properly. You may even get depressed and irrational. In view of this, make it a habit to turn negative thoughts to more constructive ones. Around 10th, Jupiter becomes direct in motion. Now progressive forces will become strong. In the second week, businessmen and professionals may get encouraging opportunities. Job holders who are keen to excel will also be supported by Jupiter. You may incur expenses on a religious ceremony arranged by your family. You will also be able to make organized efforts to achieve desired results, in this phase. Good health is foreseen in the coming days. In the new fortnight, several planetary changes happen. Moon becomes exalted in your Sign, around 15th. This helps you be your usual self, joyful and compassionate. Mercury plays an important role in your financial welfare. Mercury becomes direct in motion around 17th. Positive vibes will follow, as a result. Chances of business growing vertically and earnings increasing are high. Over the weekend of the 3rd week, the ruler of your Sign, Venus, leaves its own Sign, Libra, to enter Scorpio, forming an Opposition aspect to your Sun Sign. This may make you more passionate. You may wish to enjoy sensual pleasures. Don’t go the illicit way, though. As the month end approaches, avoid starting anything new. There is also a possibility of increase in expenses on personal indulgences and habits. This could be due to Mars exerting influence over the 12th House (indicative of expenses) from your Sign. Married folks will be harried around this time, owing to a sudden display of assertiveness by their partner. Breathe!
Solution- You may be unsatisfied with the way things have been going on. Well, channelize this negativity to something creative, positive and constructive. Remain persistent in your efforts – for whatever you wish to achieve. Mid-month, refrain from lending money, especially if that person is a close relation/ friend. Married life/ committed love life remains tense – you will have to keep all the patience and tact to steer the situation out of this mess. Financial transactions should be carried out with utmost care.
Career and Prosperity-If doing business, you may now put in action your plans for achieving higher growth. If doing business in partnership, ensure that you maintain cordial relations with your partner. Ones doing job are now going to be able to perform with improved efficiency. The workload on you is likely to increase, but you are capable enough to deal with it. You will also have cordial relations with colleagues, who will lend you the support you need in finishing your tasks.
Financial and money- This month is the time when you are likely to have encouraging monetary gains. Here, Sun enters airy Sign Libra, sixth from your Sign. Sun gets debilitated in Libra. You may need to lend money to a friend or close relative. However, you will have to ensure that the money is returned as agreed. If possible avoid doing so, otherwise you may not get it back in time. Instead, try to save up for the rainy day.
Health- You need to remain careful about health here. Diabetics need to have regular check-up to remain aware about fluctuations in blood sugar levels. Severe tooth-ache is to keep you worried. Meet your dentist to fix the problem. Elderly people need to be very careful while indulging in physical activities. You would do well to take long walks in the mornings and evenings to stay fit.

Aries monthly horoscope for September 2016

Saturn has now started moving in the direct mode. Many of you shall feel much more inclined towards work and related activities. In the initial days of the month, although, you may be in a slightly bad mood, off-put by someone’s weird behaviour, things shall get better pretty soon. Someone may blame you for no fault of yours, and this shall upset you. By the end of the first week of the month, the mighty Jupiter would have entered the balanced Libra, the Sign that is ruled by Venus. Now, the righteous Jupiter tends to be slightly uncomfortable in the company of amorous Venus, so there may be some negative implications too to this, largely, positive movement. Married folks and the ones in committed relationships may feel the heat, and will need to balance out their priorities. Although, singles may have a gala time, their chances of getting into serious relationships shall be slim. In the matters of work and business, though, you can expect to get positive results and prolific gains, thanks to Jupiter’s influence. Financially too, things shall get relatively better. You shall also be feeling quite confident, especially towards the month-end, given the Mars’ influence on your 10th House. However, you are being over confident or dominating, as this shall adversely affect your prospects. Your social status or prestige too may come under the scanner. Nonetheless, from mid-month onwards, with Mercury turning direct, you shall be able to express yourself well, and this will have a good effect on all your relations. Amidst all this,it is prods you to take a very good care of your health, as Sun’s adverse influence and Rahu’s malefic vibes may keep you slightly off the health track. Overall, it is advisesable you to act with due patience in all matters, as this will also help you make the best of the available opportunities.
Solutions- Planetary positions are poised to present you with encouraging opportunities. Stay sorted and balanced to take advantage of the whole palette. Haste makes waste – remember that. So, go slow – deliberate well before taking any action. Reign in your raging temper and emotions. Measure and assess the ground realities, before you embark on a new project. Jupiter moves to Libra on 10th i.e. the 7th House from your Sign. Well, expect a boost in partnerships and monetary affairs. But, you will still need to exercise due care, whenever needed. Health needs special care, all through the month.
On the work front, things are moving in a positive way. Businessmen and professionals are to benefit by the change of Sign by Jupiter. Positive influence of Jupiter is sure to increase, as malefic Rahu is not exerting its influence now. Ones doing business in ornaments, female dress material, fashion designers are to benefit more by the change of Sign by Jupiter. Professionals will perform efficiently. Your boss is likely to be pleased with your sincerity and hard work.
Money and finances-On the financial front, we found that things will be average. You are to remain in a healthy financial position this week, but only so. However, this does not mean that you should blow up your money unnecessarily, but try to save as much as you can. Good time to look for fresh investment opportunities. You need to deliberate well enough, before taking any decision related to major financial involvements. And even while investing, consult some experts.
Health- In the health sphere, combination of Sun, Rahu and retrograde Mercury in own Sign do not favor you to remain healthy. Some old health issue which seemed to be cured is likely to come back to trouble you. Trying alternative medicine is likely to work well in curing. Common cold and cough may bother you. Your digestive system is to remain good here. Be careful while indulging in physical activities, or while using sharp instruments in the kitchen.

सितंबर माह में मीन राशि वाले जातकों का राशि भविष्य

सामान्य-माह के पूर्वार्ध दौरान शेयर बाजार में सोच समझकर किया गया निवेश लाभ देगा। अचानक धनलाभ की आशा भी रख सकते हैं। नये प्रेम संबंधों की शुरूआत के आसार दिखाई दे रहे हैं। जो पहले से ही किसी खास व्यक्ति के ओर आकर्षित हुए हैं, वे खुले दिल से प्रेम का प्रस्ताव रख सकते हैं और उसमें सकारात्मक जवाब मिलने की भी संभावना अधिक है। जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी। कुछेक जातकों को किसी भी कारण से जीवन साथी से दूर रहना पड़ सकता है। महिला जातकों को पति के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता हो सकती है। आपके पिता को हर मोर्चे पर उत्तम लाभ हो सकता है। माह उत्तरार्ध के दौरान वैवाहिक जीवन में अहं का टकराव होने से क्लेश रहने की संभावना है। आपका ईश्वर पर श्रद्धा और विश्वास बढ़ेगा। आप किसी धर्मगुरू के संपर्क में आएंगे और उनके मार्गदर्शन के चलते किसी भी विषय में निर्णय लेने की आपकी वृत्ति बढ़ेगी। सामाजिक कार्यों में आपकी सक्रियता बढ़ेगी, जिससे सार्वजनिक जीवन में आपको पुरस्कार स्वरूप सम्मानित किये जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। कृषि, मशीनरी, अचल संपत्ति के क्रय-विक्रय, लाल रंग की वस्तुओं, औजारों, वाहन आदि के कामकाज में आपको विशेष लाभ हो सकता है। हालांकि, इस समय काम के स्थल पर आपके व्यवहार में गुस्सा की मात्रा अधिक रहेगी इसलिए थोड़ा संयम बरतें। टिप्सः बुधवार को पहले मूंग एवं उसके पश्चात अन्य भोजन ग्रहण करें। बुधवार को हरा रंग इस्तेमाल करें। आेम बुम बुधाय नमः मंत्र का जाप करें।
आर्थिक स्थिति-आर्थिक मोर्चे पर शुरूआत का समय अच्छा है। दैनिक आवक में वृद्धि के प्रयासों में ठोस सफलता प्राप्त हो सकती है। हालांकि, महीने के पिछल पखवाड़े में आप अपने शौक को पूरा करने में खर्च होने का अंदेशा है। जीवन साथी और ससुराल पक्ष के पीछे खर्च होने की संभावना है। भागीदार की ओर से लाभ की आशा रख सकते हैं। निवेश संबंधी निर्णय लेने के लिए महीने के उत्तरार्ध का समय बेहतर है।
व्यवसाय व् करियर- कारोबारियों की तुलना में नौकरी करने वालो के लिए बेहतर समय रहेगा। फुटकर कामों में भी नए आर्डर मिलने की संभावनाएं नजर आ रही हैं। 19 तारीख के बाद का समय कृषि, लाल रंग की चीजों, जमीन या अचल संपत्तियों की खरीद -फरोख्त इत्यादि के लिए अनुकूल समय है। नयी भागीदारी या करार करने के लिए पूर्व का पखवाड़ा उत्तम रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में निरंतर उतार-चढ़ाव रहेगा। शुरू के चरण में आपके रोग स्थान में राहु व सूर्य की युति है। महीने के उत्तरार्ध में शुक्र राशि बदल कर अष्टम स्थान में आ जाता है। थकान, बेचैनी, संतान की अस्वस्थता के कारण चिंता, त्वचा संबंधित समस्या होने की संभावना है। जो लोग त्वचा रोग, गुप्त रोगों की समस्या से ग्रस्त हैं उनको 19 तारीख के बाद अधिक सावधानी रखनी होगी। पहले पखवाड़े में स्नायुओं में तनाव और जोड़ों में बीमारी रहने की संभावना है।

सितंबर माह में कुंभ राशि वाले जातकों का राशि भविष्य



माह के शुरूआती पखवाड़े दौरान आपको पिता का उत्तम सहयोग मिलेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद फलित होता दिखाई देगा, साथ ही गणपति की पूजा के कारण आपके जीवन में आने वाले विघ्न दूर होते दिखाई देंगे। अनेक बार पिता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। यदि आप उच्च अध्ययन से जुड़े हैं तो दूसरी चीजों पर ध्यान न दें। इस समय मात्र पढ़ाई के विषय में ही विचार करेंगे तो उत्तम परिणाम प्राप्त करेंगे। नौकरीपेशा वर्ग को सलाह है शांतचित्त से काम करें। जहां तक संभव हो तो वहां तक किसी बड़े परिवर्तन या नौकरी बदलने का विचार फिलहाल मुल्तवी रखें। मानसिक उथल-पुथल के कारण गलत और जल्दबाजी में निर्णय न ले बैठें, इसका ध्यान रखने की जिम्मेदारी आप पर ही है। माह के उत्तरार्ध में भाई-बहन के साथ संबंध अधिक अच्छे नहीं रहेंगे। वित्तीय लेन देन में किसी पर आँख बंद कर विश्वास न करें, साथ ही संभव हो वहाँ तक बड़ा लेनदेन टालें। मित्रों के साथ भी थोड़ी परेशानी खड़ी होगी। आपके सरकारी काम में धीमी गति से काम होगा। आपका स्वभाव थोड़ा चिड़चिड़ा रहेगा, जिसके कारण कोई काम करने में मन नहीं लगेगा। आप की सार्वजनिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। नौकरीपेशा व्यक्तियों की उच्च पद पर नियुक्ति होगी। टिप्सः वैवाहिक जीवन में अहं का टकराव नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें।
व्यवसाय व् करियर- इस महीने आप व्यवसाय में धीमे-धीमे प्रगति करेंगे। भागीदारी के कार्यों में जहां तक संभव हो आगे कदम न बढ़ाएं। पिछले पखवाड़े में सूर्य के अष्टम स्थान में आने से सरकारी जांच या कानूनी पेचीदगियों की वजह से धंधे में अवरोध आ सकता है। दूर-दराज के कार्यों अथवा सार्वजनिक जीवन के कार्यों में 19 तारीख के बाद अनुकूलता बढ़ेंगी। इसके बाद आप भाग्य के जोर से प्रगति कर सकेंगे।
आर्थिक स्थिति- इस महीने आपको रूपयों-पैसों की प्राप्ति के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। अष्टम भाव में तीन ग्रहों की युति के कारण खर्च बढ़ेंगे। वैसे उत्तरार्ध में शुक्र के आपके भाग्य स्थान में आ जाने से स्थिति में सुधार आएगा। आर्थिक लेन-देन के दौरान हुई लापरवाही आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकती है। दूसरों की अपेक्षा अपने ऊपर अधिक विश्वास करें। उत्तरार्ध कमें सरकारी ओर कानूनी कार्यो में व्यय बढ़ने की अंदेशा है।
स्वास्थ्य- आपके अष्टम स्थान में तीन ग्रह इकट्ठा हो रहे हैं। इस महीने के शुरू में आपको चक्कर, दुर्बलता, आलस्य,सुस्ती इत्यादि की परेशानियां रहेगी। महीने के बीच में आपको ब्लडप्रेशर और हृदय से संबंधित तकलीफें हो सकती है। गुप्त भागों की समस्याओं में 19 तारीख तक काफी ध्यान रखना होगा। महीने के अंतिम चरण में कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा।

सितंबर माह में मकर राशि वाले जातकों का राशि भविष्य

सामान्य-माह के पहले पखवाड़े दौरान आपकी मानसिक स्थिति में फेरबदल होने की संभावना है। आपका मन काम में लगता जाएगा। आपके महत्वपूर्ण कार्य सरलता से पूर्ण होंगे। प्रोफेशनल क्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी। नौकरीपेशा जातकों को नर्इ जवाबदारियां मिलने की संभावना है। पिता तथा वरिष्ठजनों की कृपा दृष्टि का लाभ मिलेगा। विदेश से संबंधित कार्यों से लाभ होगा। विदेश जाने संबंधी काम अथवा दस्तावेजी प्रक्रिया की शुरूआत कर सकते हैं। आर्थिक मोर्चे पर शीघ्र लाभ होगा। धार्मिक विषयों में अधिक मन लगेगा। धार्मिक के अध्ययन में वृद्धि होगी। तीर्थ यात्रा और देव दर्शन के लिए यात्रा का योग भी बनेगा। दूसरे पखवाड़े दौरान विदेश संबंधित कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है। आमदनी की तुलना में खर्च की मात्रा बढ़ सकती है। आपके विचारों में अस्थिरता रहेगी। मानसिक उथल पुथल अत्यधिक रहने से आप बेमतलब के बातों को लेकर आवश्यकता से अधिक व्याकुल रहेंगे। पारिवारिक समस्याएं भी खड़ी होंगी। आपको सट्टेबाजी में अधिक रुचि रहेगी। आपके कार्यों में संतान की तरफ से अच्छा सहयोग मिलता रहेगा। घर में भी आनंद और सौहार्द का माहौल बना रहेगा। घर या ऑफिस की सजावट के लिए कुछ नया खरीदने की इच्छा होगी। माता की तबीयत का विशेष ध्यान रखें। संतान की शिक्षा संबंधित चिंता परेशान कर सकती है।टिप्सः बुध का रत्न पन्ना धारण करें। बुधवार को हरे रंग अधिक इस्तेमाल करें।
आर्थिक स्थिति- इस महीने के शुरू में पैसों से जुड़े आपके कार्य रूक सकते हैं। वसीयत की संपत्ति से जुड़े मामलों, धार्मिक और चिकित्सकीय मामलों में खर्च बढने की संभावना है। भाग्य का साथ प्राप्त मिलेगा और पैसों की कमी को पूरा कर सकेंगे। उत्तरार्ध का समय कपड़ा, कीमती धातुओं, गहने, सरकारी ठेके, बैंकिंग, वित्त, होटल इत्यादि क्षेत्रों में लाभ दिला सकता है। जीवनसाथी या ससुराल पक्ष से लाभ प्राप्त होने की आशा कर सकते हैं।
व्यवसाय व् करियर- व्यवसायिक गतिविधियों के लिए इस महीने का प्रथम पखवाड़ा थोड़ा विपरीत है। नौकरीवर्ग की अधिकारीवर्ग के साथ दूरियां रहेंगी। सरकारी या कोर्ट-कचहरी के काम भी अटक सकते हैं। हालांकि, उत्तरार्ध का समय प्रगतिपूर्ण है। जो लोग फैशन, डिजाइनिंग, डेकोरेशन, कलाजगत, आर्किटेक्ट वगैरह में जुड़े हैं उनको अच्छी सफलता मिल सकती है। प्राइवेट कंपनी में कार्यरत जातकों को कोई अच्छा आॅफर मिलने की संभावना है।
स्वास्थ्य- इस मास के पहले पखवाड़े में आपके अष्टम स्थान में राहु व सूर्य की युति होने से तंदुरूस्ती के प्रति सतर्क रहना होगा। पर उत्तरार्ध में आपकी तबीयत अच्छी रहेगी। शुरू-शुरू में ऋतुगत बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। लोक कार्यक्रमों में अक्सर शिरकत होने के कारण आपको अपने खाने-पीने पर संयम रखना होगा। महीने के उत्तरार्ध में मंगल के व्यय स्थान में जाने से आकस्मिक चोट की संभावना बढ़ेंगी।

सितंबर माह में धनु राशि वाले जातकों का राशि भविष्य

माह के शुरूआती पखवाड़े दौरान विद्यार्थी जातकों को मास्टर डिग्री प्राप्त करने में विलंब हो सकता है। लंबी अथवा धार्मिक यात्रा में भी अवरोध आ सकते हैं अथवा यात्रा स्थगित हो सकती है। विदेश जाने के इच्छुक जातकों को वीजा की प्रक्रिया में विलंब होगा अथवा एक से अधिक प्रयत्न करने पड़ेंगे। जब चंद्रमा शुभ भाव में से गुरजेगा, तब आनंद-उल्लास में वृद्धि होगी और सकारात्मक विचारों के कारण आप में आत्मविश्वास बढ़ेगा। आप हर कार्य को समय पर और बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरा कर सकेंगे। इससे प्रोफेशनल क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। साथ ही, प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त होगा। मित्रों और बुजुर्गों का सहयोग भी प्राप्त होगा। नौकरी में बॉस और सहकर्मियों की तरफ से खूब मदद मिलती रहेगी। आपके यश-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। माह के दूसरे पखवाड़े दौरान आपके रुके हुए सरकारी काम पूरे हो सकेंगे। जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं अथवा सरकारी टेंडर आदि से संबंध रखते हैं, उनके लिए समय विशेष लाभदायी है। हालांकि, आपको खाने-पीने की नियमितता का विशेष ध्यान रखना होगा कार्यस्थल पर विपरीत लिंगी जातकों का खूब अच्छा सहयोग मिलता रहेगा। आपकी मित्र मंडली में वृद्धि होगी। यदि आप अपनी ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल करते हैं तो खूब प्रगति कर सकेंगे।टिप्सः संकट नाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें। घर से निकलने से पहले गणेशजी का दर्शन करें। मंगलवार का उपवास करें।
व्यवसाय व् करियर- पैसों का आवगमन होते रहने से चल रहे कार्यों में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं रहेगा। कमीशन, दलाली और सट्टेबाजी के कामों में लाभ मिल सकता है। महीने के पूर्वार्ध में माल की गुणवत्ता और रिसर्च से संबंधित कार्यों में खर्चों के लिए तैयारी रखनी होगी। शुरू-शुरू में भाग्य उतना साथ नहीं देगा, पर धीमे-धीमे आगे बढ़ सकते हैं।
आर्थिक स्थिति- इस महीने के उत्तरार्ध में आपके धंधे की प्रगति तेजी से होगी। व्यय स्थान में स्थित मंगल के अब राशि परिवर्तन करने से अब आप जोश व उत्तसाह से काम करेंगे। चल-अचल संपत्ति के काम आगे बढ़ेंगे। वसीयत से जुड़े मुद्दों के हल होने से पैसे प्राप्त होने की संभावना है। सोच-समझकर धन व्यय करें। ग्लैमर, शिक्षण, बैंकिग इत्यादि में प्रगति होने की संभावना है।
स्वास्थ्य- इस महीने आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा। प्रथम पखवाड़े में मंगल के आपके व्यय स्थान में शनि के साथ होने से अच्छे स्वास्थ का फायदा उठा सकेंगे। पेट दर्द, दमा, श्वास रोग, रक्त विकार, गैस संबंधी विकार या यकृत में किसी प्रकार की समस्या परेशान कर सकती है। इसके अतिरिक्त एकाएक चोट भी लग सकती है। हालांकि, उत्तरार्ध के समय में आपकी स्थिति में सुधार आएगा। पिता का स्वास्थ आपके माथे पर बल ला सकता है।

future for you astrological news sitare hamare world famous astroguru pt...

future for you astrological news sitare hamare world famous astroguru pt...

future for you astrological news sitare hamare world famous astroguru pt...

Sunday 4 September 2016

Haratalika tij vrat special 2 04 09 2016 Pt P S Tripathi

Haratalika tij vrat special 1 04 09 2016 Pt P S Tripathi

Hartaika tij special 04 09 2016 Pt P S Tripathi

Haratalika tij Puja vidhi 04 09 2016 Pt P S Tripathi

Hartalika tij vrat katha 04 09 2016 Pt P S Tripathi

Saptahik Rashifal "Min" 05 sep 11 sep 2016 Pt P S Tripathi

Saptahik Rashifal "Kumbh" 05 sep 11 sep 2016 Pt P S Tripathi

Saptahik Rashifal "Makar" 05 sep 11 sep 2016 Pt P S Tripathi

Saptahik Rashifal dhanu 05 sep 11 sep 2016 Pt P S Tripathi

Saptahik Rashifal "Vrishchik" 05 sep 11 sep 2016 Pt P S Tripathi

Saptahik Rashifal tula 05 sep 11 sep 2016 Pt P S Tripathi

Saptahik Rashifal kanya 05 sep 11 sep 2016 Pt P S Tripathi

Saptahik Rashifal singh 05 sep 11 sep 2016 Pt P S Tripathi

Saptahik Rashifal "Kark" 05 sep 11 sep 2016 Pt P S Tripathi

Saptahik Rashifal mithun 05 sep 11 sep 2016 Pt P S Tripathi

Saptahik Rashifal "Vrishabh" 05 sep 11 sep 2016 Pt P S Tripathi

Saptahik Rashifal "Mesh" 05 sep 11 sep 2016 Pt P S Tripathi

future for you astrological news sitare hamare world famous astroguru pt...

future for you astrological news sitare hamare world famous astroguru pt...

future for you astrological news sitare hamare world famous astroguru pt...

Saturday 3 September 2016

सितंबर माह में वृश्चिक राशि वाले जातकों का राशि भविष्य

शुरूआती सप्ताह दौरान पुश्तैनी जायदाद संबंधित मामलों में आपके पक्ष में समाधान आ सकता है। गूढ़ और रहस्यमय विषयों में रुचि बढ़ेगी। आपकी आध्यात्मिक गुरू की खोज पूर्ण हो सकती है। आपके उधार-वसूली संबंधी प्रवास का प्रतिफल मिल सकता है। दूसरे सप्ताह दौरान लालच के कारण आपके मान सम्मान में कमी आ सकती है। इस सप्ताह का प्रथम दिन आपको लाभ दिलाएगा और अचानक कहीं से अप्रत्याशित धन मिल सकता है। विदेश से लाभ होगा अथवा जो लोग विदेश के साथ किसी प्रोफेशनल तरीके से जुड़े हैं, उन्हें विशेष लाभ मिलता रहेगा। तीसरे सप्ताह दौरान छोटी यात्रा का योग बनेगा। कोई नया महत्वपूर्ण निर्णय ले सकेंगे अथवा भविष्य की योजना पर अमल कर सकेंगे। विदेश अथवा किसी दूर स्थल से व्यावसायिक अथवा नौकरी का उत्तम अवसर आएगा, जो आपके जीवन में बड़ा परिवर्तन ला सकता है। संतान के विषय में अच्छा समाचार आपके मन को हर्षित करेगा। माह के चौथे सप्ताह दौरान आप अपनी उग्र वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यर्थ वाद-विवाद से दूर रहें। परिवार में भी वाद विवाद से क्लेश हो ऐसा हो सकता है। महीने के अंतिम दिन अविवाहित जातकों के लिए काफी अच्छे संकेत दे रहे हैं। जन्मस्थली से दूर अथवा विदेश से भी विवाह के लिए रिश्ता आ सकता है।टिप्सः बुधवार का उपवास करें। बुधवार को काले रंग की वस्तु सफार्इ कर्मचारी को दान करें।
आर्थिक स्थिति - आर्थिक मोर्च पर आपकी चिंताए कम हो जाएंगी। बाहरी स्थानों से धन मिलेगा। हालांकि, मिलने वाला धन मेहनत के अनुपात में काफी कम होगा। महीने के उत्तरार्ध में भोगविलास और मौजमस्ती में बहुत ज्यादा खर्च होगा। इसके कारण महीने के अंत तक आर्थिक तंगी आ सकती है। किसी के सामने हाथ फैलाना पड़ सकता है, अतः खर्चों पर लगाम लगाएं।
व्यवसाय व् करियर- धंधे व्यवससाय में विस्तार की योजनाएं अटक सकती हैं। कर्म स्थान में सूर्य के साथ राहु की युति यह स्थिति पैदा करती है। वरिष्ठ व्यक्तियों व ग्राहकों के साथ व्यवहार में संभालना पड़ेगा। आप अधिक उग्र रहेंगे। आयात-निर्यात या विदेशों से किसी न किसी प्रकार से व्यापारिक रूप से जुड़े व्यक्तियों के लिये शुरूआत का पहला पखवाड़ा प्रगति का संकेत दे रहा है। दूसरे पखवाड़े में आप बड़े लोगों की मदद से अपने कार्य धीरे-धीरे पूर्ण कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- इस महीने के प्रथम सप्ताह के शुरू में आपकी सेहत अच्छी रहेगी। सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में अधिक भाग लेंगे। कसरत और दैनिक कार्यों में लगे रहकर अपनी तंदुरूस्ती बनाए रखेंगे। हालांकि, पहले पखवाड़े में चोट की संभावना को देखते हुए अनावश्यक जल्दबाजी हरगिज मत मचाएं। पेट,कमर, हड्डियों और किडनी से जुड़ी परेशानियां हो सकती है।

सितंबर माह में तुला राशि वाले जातकों का राशि भविष्य

माह की शुरूआत आप के लिए शुभ रहने की संभावना है। नौकरी के लिए प्रगतिकारक समय है। मौज मस्ती, शौक के लिए अच्छा समय कहे जा सकता है। वर्तमान समय में जीवन साथी अथवा प्रिय व्यक्ति के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। आपके खर्च में वृद्धि होने की संभावना है। किसी नर्इ वस्तु की खरीददारी हो सकती है। इसके बाद ५ और ६ तारीख आप के लिए शुभ रहेगी। आपके नौकरी और बिजनस संबंधी काम अच्छी तरह से पूरे होंगे। आनंद और उत्साह से आप का समय गुजर सकता है। जीवन साथी के साथ मधुर समय गुजरेगा। विदेश संबंधी कार्यों के लिए शुभ समय है, जिसमें विदेश में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थी वीजा अथवा प्रवेश के लिए प्रयास कर सकते हैं। व्यवसायिक कार्यों के लिए विदेश से शुभ समाचार आएगा। किसी विपरीत लिंगी जातक के साथ मित्रता बढ़ेगी। उनके साथ सिनेमा अथवा होटल में जाने का अथवा किसी कारण से बाहर जाने का योग बनेगा। माह अंत में आपको आमदनी में वृद्धि करने की इच्छा जरूरत महसूस होगी और उस दिशा में प्रयास करेंगे अथवा आमदनी के नए स्रोत खड़े करने की पक्की योजना बनाने की संभावना है। आप के मन में आकार ले रही योजनाएं अब साकार होंगी। आप को मित्रों, बुजुर्गों और काम के स्थान पर सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा।टिप्सः पिता की सेवा करें। आदित्य हृदय स्तोत्र का हर रोज पाठ करें।
व्यवसाय व् करियर- व्यवसायिक प्रगति हेतु खूब परिश्रम करना होगा। अपने समर्पण व दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत आप प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे। शुरू के पखवाड़े में विशेषकर आयात-निर्यात के कार्यों, जन्मभूमि से दूर के कार्यों अथवा मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी में काम कर रहे लोगों की प्रतिष्ठा धूल में न मिल जाए, इसका जरा ख्याल रखना होग। व्यवसायिक भागदौड़ की वजह से यदि आप क्षमता से अधिक श्रम करेंगे तो बीमार पड़ सकते हैं। लघु मार्गों का सहारा लेकर आगे बढ़ना घातक सिद्ध हो सकता है।
आर्थिक स्थिति- आर्थिक मामलों में इस महीने आय व व्यय का पलड़ा संतुलन में होगा। शुरू में आपके धन स्थान में मंगल व शनि की युति होने से आय बहुत मर्यादित होगी। वहीं व्यय स्थान में विद्यमान शुक्र के कारण अनगिनत खर्चे होंगे। उत्तरार्ध में ग्रहों की स्थिति बदलने से आमदनी बढ़ेगी, जिससे महीने के अंत तक संतुलन की स्थिति में आ जाएंगे। ट्रैवेल्स से जुड़े कामकाज, तरल पदार्थों और अचल संपत्ति वगैरह में 19 के बाद अच्छा लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य- कौटुंबिक क्लेश व विवाद की वजह से मानसिक रूप से संतप्त रहेंगे। स्वभाव व वाणी में बहुत उग्रता रहेगी। विपरीत समय होने के कारण मनोबल गिर सकता है। 17 तारीख के बाद सूर्य के व्यय स्थान में आने से शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। दिल से जुड़ी बीमारी या रक्तचाप की समस्या होने की संभावना है। मासिक धर्म से जुड़ी समस्या, फ्रैक्चर और आग का खतरा मंडरा सकता है।

सितंबर माह में कन्या राशि वाले जातकों का राशि भविष्य

माह की १ और २ तारीख आप के लिए तकलीफदायक हो सकती है। आपकी राशि से बारहवें भाव में सूर्य-बुध-राहु की युति आपके लिए सभी प्रकार से नुकसानदायक साबित होगी। इस समय में आँखों की तकलीफ होने की संभावना है। आप को स्वास्थ्य संबंधी समस्या अथवा मानहानि हो, ऐसे किसी विषय में आप लिप्त रहेंगे। माह के आगे बढ़ने के साथ साथ आप परिस्थितियों में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे एवं मानसिक शांति का अनुभव होगा। आपका ध्यान अध्यात्म और मेडिटेशन की तरफ झुकेगा। परिवार में भी किसी विषय को लेकर तनाव अथवा क्लेश हो तो स्थिति सुधरेगी और पारस्परिक आत्मीयता बढ़ेगी। माता की तरफ से भी अभी लाभ मिलने की संभावना है। विद्यार्थी अध्ययन में योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ सकेंगे। संतान की तरफ से शुभ समाचार मिल सकते हैं। आप परिवार से संबंधित विषयों में तकलीफ महसूस करेंगे। मन में उदासीनता पैर पसारेगी। हालांकि, १८ तारीख़ के आस पास आप परिवार के साथ सुख-शांति से व्यतीत कर सकते हैं और विशेषकर जीवन साथी के साथ मधुर पलों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। इसके बाद के दो दिन आपके किसी काम में तकलीफ रहेगी तथा स्वास्थ्य में भी सतत उतार-चढ़ाव के कारण आप को सुस्ती और कमजोरी रहेगी। स्नायु में दर्द की शिकायत भी रह सकती है। टिप्सः बुध का रत्न पन्ना धारण करें। बुधवार को हरे कपड़े पहनें एवं गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। गन्ने के रस में कुछ भी मिलाएं नहीं।
व्यवसाय और करियर- महीने के पूर्वार्ध में खासकर सरकारी या सरकारी नौकरी से किसी प्रकार से जुड़े जातकों के लिए विपरीत समय है। हालांकि, शिक्षण, रिसर्च, बैंकिंग, ग्लैमर और सृजनात्मक विषयों में कार्यरत जातकों के लिए 19 तारीख के बाद का समय बढ़िया रहेगा। किसी न उद्यम या मशीन लगाने की दिशा में आगे कदम बढ़ा सकते हैं। 17 तारीख के बाद प्रोफेशनल मोर्चों पर विद्वानों और वरिष्ठ व्यक्तियों की कृपा प्राप्त हो सकती है।
आर्थिक स्थिति- इस महीने अार्थिक तंगी की आशंका को देखते हुए आपको पैसों की व्यवस्था पहले से करके रखनी होगी। व्यय स्थान में राहु व सूर्य की युति होने से अपनी प्रतिष्ठा बचाने या सरकारी या कानूनी कार्यों में धन खर्च की आवश्यकता पड़ सकती है। विपरीत लिंगी जातकों के पीछे धन खर्च की संभावना है। 19 तारीख के बाद अर्थ वसूली के काम निपट सकते हैं।
स्वास्थ्य- महीने के शुरू के समय में वाद-विवाद होने की संभावना है। प्रतिष्ठा दांव पर लग सकती है। सरकारी कामों में उलझे रहने के कारण तनाव बना रहेगा। सेहत खराब रहेगी। हताशा और ब्लड प्रेशर का शिकार बनने की संभावना है। मोटापें और डायबिटीस के रोगियों को भी एलर्ट रहना होगा। 19 तारीख के बाद स्पोर्ट्स या किसी साहसिक स्थान की यात्रा के दौरान चोटग्रस्त न हो जाएं, इसकी सावधानी बरतनी होगी। मास के उत्तरार्ध में आप उत्तम स्वास्थ का आनंद उठाने में सफल रहेंगे।

सितंबर माह में सिंह राशि वाले जातकों का राशि भविष्य

माह की शुरूआत आर्थिक मामलों में मित्रों की ओर से लाभ दिलाने वाली रहेगी। हालांकि, खर्च की मात्रा अधिक रहेगी। मौज मस्ती अथवा नई वस्तु की खरीदी के लिए भी खर्च होगा। आमदनी की तुलना में खर्च का स्तर अधिक रहेगा। आपकी तबीयत में भी उतार-चढ़ाव रहेगा। आंखों की तकलीफ अथवा माइग्रेन की समस्या हो, उन्हें विशेष सावधानी रखनी पड़ेगी। ४ से ५ तारीख़ तक आप आनंद, उत्साह और परिवार में भी सुख शांति के समय व्यतीत करेंगे। हालांकि, जिन लोगों को मधुमेह, मोटापे अथवा हृदय से संबंधित बीमारी है, उन्हें खाने-पीने में विशेष सावधान रखनी चाहिए। ८ और ९ तारीख किसी बात की चिंता परेशान कर सकती है। माह पूर्वार्ध के अंतिम चरण में आपको पढ़ाई, प्रेम संबंध में अनुकूलता रहेगी। संतान के विषय में कोई बढ़िया समाचार मिल सकेगा। नौकरी में भी शांति से समय व्यतीत होगा। यदि माह उत्तरार्ध की बात करें तो शुक्र राशि बदलकर तुला राशि में प्रवेश कर रहा है। तीसरे भाव में यह भ्रमण आपको शुभ फलदायी रहेगा। मंगल राशि बदलकर धनु राशि में प्रवेश कर रहा है। आपकी राशि से पंचम भाव में यह भ्रमण सामान्य फलदायी रहेगा। हालांकि, १८ तारीख़ को आप व्यर्थ की चिंता के साथ काम पूरे कर सकेंगे। उसके बाद कोई यात्रा प्रवास का कार्यक्रम बनेगा।टिप्सः बुधवार को शिवलिंग समक्ष कच्चा नारियल अर्पित करें। आेम बुम बुधाय नमः मंत्र का जाप करें।
व्यवसाय और करियर- व्यवसायिक प्रगति हेतु आपको परिश्रम करना होगा। कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर आप जीवन में उन्नति करेंगे। समाज के दबंग व प्रभावशाली लोगों के समर्थन से महीने के पूर्वार्ध में व्यवसायिक प्रगति हासिल करेंगे। पर ध्यान रहें राहु के कारण आपको अपने शत्रुओं से सजग रहना ही होगा। 19 के बाद मित्रों व भागीदारों से लाभ की आशा रख सकते हैं। दिनांक 19 के बाद शेयर बाजार में लापरवाही से निर्णय लेना टालें।
आर्थिक स्थिति - इस महीने आपको आर्थिक मोर्चे पर चल रहे तनावों में कमी आएगी। धन स्थान में विराजमान गुरू, शुक्र और बुध की युति धन दिलाएगी। हालांकि, लग्न स्थान पर स्थित राहु खर्चों का कारण भी बनेगा। भाग्य के मेहरबान होने से मेहनत के बल पर तरक्की मिलेगी। शेयर बाजार में किया गया लंबी अवधि का निवेश फलदायी रहेगा। हाथ में पैसे रहने से आप बचत की भी योजना बनाएंगे। दोस्ती की आड़ में छिपे शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की चेष्टा कर सकते हैं। लोन, फाइनेंस और वसूली से संबंधित कामों में हो रहे विलंब अब दूर होने लगेंगे।
शिक्षा - लग्न स्थान पर स्थित राहु के कारण आपको पढ़ाई के लिए माकूल माहौल या अरूचि रहने से पढ़ाई में बार-बार बाधाएं आएंगी। विद्याभ्यास में एकाग्रता शक्ति बढ़ाने के लिए माँ सरस्वती की उपासना कर सकते हैं। महीने के उत्तरार्ध में भावी शिक्षा के संदर्भ में किसी योग्य व्यक्ति के साथ मश्वरा एक अच्छा विचार है। 19 तारीख के बाद मानसिक रूप से भ्रम की स्थिति रहने से एकाग्रता का हृास होगा। नियमित मैडिटेशन करने से राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य - लग्न स्थान पर स्थित राहु के कारण आपको पढ़ाई के लिए माकूल माहौल या अरूचि रहने से पढ़ाई में बार-बार बाधाएं आएंगी। विद्याभ्यास में एकाग्रता शक्ति बढ़ाने के लिए माँ सरस्वती की उपासना कर सकते हैं। महीने के उत्तरार्ध में भावी शिक्षा के संदर्भ में किसी योग्य व्यक्ति के साथ मश्वरा एक अच्छा विचार है। 19 तारीख के बाद मानसिक रूप से भ्रम की स्थिति रहने से एकाग्रता का हृास होगा। नियमित मैडिटेशन करने से राहत मिलेगी।

Friday 2 September 2016

सितंबर माह में कर्क राशि वाले जातकों का राशि भविष्य

इस माह की शुरूआत में आप किसी यात्रा पर जाने का मन बना सकते हैं। वित्तीय लाभ की प्रबल संभावना रहेगी। जो लोग कम्युनिकेशन, साहित्य, मीडिया या लेखन के काम से जुड़े हैं, उन्हें सामान्य से दोगुना लाभ हो सकता है। पड़ोसी के साथ अथवा कार्य स्थल पर नजदीक बैठने वाले सहकर्मियों के साथ संबंधों में घनिष्ठता आएगी। जमीन, मकान एवं वाहन की खरीद बिक्री से फायदा होने की आशा फिलहाल न रखें। संतान संबंधी कार्यों में आपको निष्फलता मिल सकती है, जिसके कारण आपके मन में निराशा का भाव उत्पन्न होगा। आपके सरकारी और कानूनी काम पूर्ण होंगे। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आप भाई-बहन को मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए समय अनुकूल है। आपको मौसापक्ष से लाभ हो सकता है। १५ और १६ तारीख आपको थोड़ी विघ्न और उपाधि कारक और स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ पहुंचाने वाली सिद्ध होगी। माह उत्तरार्ध का समय जमीन, मकान, जायदाद तथा वाहन से संबंधित किसी भी रुके हुए काम को पूर्ण करने के लिए शुभ फलदायी सिद्ध होगा। आपकी मानसिक शांति में वृद्धि हो सकती है। वर्तमान समय में आपकी धार्मिकता में वृद्धि होती जाएगी। इस सप्ताह, जो लोग जोब वर्क करते हैं, उन्हें खूब बढ़िया लाभ मिल सकता है अथवा नया करार हो सकता है। टिप्सः शिवजी की उपासना करें। सोमवार एवं गुरूवार को शिवजी को जलाभिषेक करें।
वित्तीय मामलों में यह सप्ताह मध्यम नजर आता है। प्रोफेशनल मोर्चों पर सहकर्मी का साथ प्राप्त होगा। कहीं फंसे पैसे आने के आसार हैं पर उसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ेंगी। आपके धन स्थान में स्थित राहु के कारण आप शार्टकट से पैसा कमाने की अपेक्षा पसीना बहाकर धन की कमाई पर अधिक जोर दें, नहीं तो किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। महीने के उत्तरार्ध में दस्तावेजी प्रक्रियाओं में काफी सतर्कता बरतें। भाग्य के भरोसे बैठे रहने की अपेक्षा मेहनत से रूपये कमाने की कोशिश करें।इस समय शेयर बाजार से संबंधित किसी किसी प्रकार के सौदों से दूर रहने में ही हित छिपा है। दिनांक19 के बाद इस दिशा में भाग्य आपके साथ दिखाई दे सकता है। सरकारी क्षेत्र में महीने के पूर्वार्ध में कोई नया कॉन्ट्रैक्ट या करार होने की संभावनाए कम है। परंतु 17 तारीख के बाद का समय किसी शुरूआत या नया उद्योग या मशीन लगाने के हिसाब से अच्छा है। प्रवाही चीजों, डेकोरेशन, फर्निचर, गारमेंट्स, फैशन -डिजाइनिंग, टूर-ट्रैवेल्स, आयात-निर्यात के कामों में अधिक लाभ मिल सकता है।
स्वास्थ्य- इस महीने आपका स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा। शुरूआती समय में खासकर दांतों या जीभ में समस्या, कंधे की मांसपेशियों में दर्द या सीने या फेफड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। महीने के मध्य में घर या बाहर के कामों में जल्दबाजी से काम लेने पर चोट लग सकती है। उत्तरार्ध के समय में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इस समय के बीच किसी बिमारी का उचित निदान बनने से आपको कष्ट के दिन बिताने पड़ सकते हैं।

Thursday 1 September 2016

सितंबर माह में वृषभ राशि वाले जातकों का राशी भविष्य

महीने की शुरूआत काफी अच्छी रहने की संभावना है। नए विचार, नर्इ योजना व किसी व्यक्ति के साथ मुलाकात की संभावना रहेगी। वक्री बुध सिंह राशि में प्रवेश कर रहा है, जो लाभकारी साबित होगा। इस समय आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, नौकरी और बिजनस से संबंधित कार्य सरलता से पूरे होंगे। नौकरीपेशा लोगों को उत्तम अवसर मिल सकते हैं। इस समय आप वरिष्ठजनों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा कर अपना कौशल्य दिखाकर प्रगति के मार्ग का निर्माण कर सकते हैं। जीवन साथी व प्रिय व्यक्ति के साथ यात्रा-प्रवास का आयोजन होने का योग भी प्रबल हो रहा है। ११ तारीख़ के बाद आपके कार्यों में विलंब या अवरोध महसूस करेंगे। हालांकि, भागीदारी के काम के लिए शुभ समय है। नए करार, भागीदारी अथवा संयुक्त उद्यम शुरू करने से लाभ होगा। १९ एवं २० तारीख आप के लिए अत्यधिक अशुभ रहेगी। इन दिनों में मानसिक रूप से आप में रसिकता अधिक रहेगी। परंतु, काम में विघ्न और शारीरिक स्वास्थ्य में तकलीफ के कारण आप पीछे हट जाएंगे, जिसके कारण आप व्याकुल रहेंगे। २१ एवं २२ तारीख फिर से शुभ समय लेकर आएगी। २७ एवं २८ तारीख़ के आस पास थोड़ी दुविधा और कठिनाई का अनुभव करेंगे। कार्यक्षेत्र से संबंधित नए निर्णय ले सकते हैं। टिप्सः बुधवार को हरे रंग इस्तेमाल अधिक करें। आेम बुम बुधाय नमः मंत्र का जाप करें। शिवजी की पूजा करें।
व्यवसाय एवं करियर-कारोबारी मामलों के लिए यह महीना अच्छा है। शुरूआती समय में आप बुजुर्गों के सहयोग से पारिवारिक धंधे में प्रगति कर सकेंगे। दूसरे सप्ताह का समय प्रिंटिंग, लेखन, शिक्षण, बैंकिंग इत्यादि के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बेहतर है। कामकाज में धीमी पर स्थिर गति से बढ़ते हुए विस्तार की योजनाओं पर कार्य कर सकते हैं। शेयर बाजार में योजनापूर्वक किया गया निवेश19 तारीख तक फल प्रदान कर सकता है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य के मामले में यह समय शुभ है। आप रोजमर्रा के भागदौड़ से राहत पाने के लिए कहीं पास घूमने जाने का प्रोगाम बना सकते हैं जो आपको फिर से फुर्ती से भर देगी। महीने के मध्य के चरण में काम के भार के कारण सुस्ती या आलस्य का अनुभव होगा। आदर्श आहार, ध्यान और कसरत इन तीन उपायों द्वारा शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। 19 तारीख के बाद आप के पैरों में सूजन, आकस्मिक चोंट अथवा स्नायुओं में दर्द की शिकायतें हो सकती हैं।
आर्थिक स्थिति- इस महीने आर्थिक स्थिति में निरंतर उतार -चढ़ाव होता रहेगा। वसूली के पैसे प्राप्त होंगे, पर उसके लिए काफी दौड़ भाग करनी होगी। मकान व जमीन से जुड़े काम अगर संभव हो तो महीने के उत्तरार्ध तक निपटा डालें। बैंक लोन, सरकारी बिलों इत्यादि के भुगतान संबंधी समाधान करने के लिए सफलता के योग हैं। कहीं से अचानक धन प्राप्ति की संभावना है।

सितंबर माह में मेष राशि वाले जातकों का राशी भविष्य

इस महीने की शुरूआत अधिक अच्छी नहीं होगी क्योंकि शुरूआती समय दौरान आप मानसिक बेचैनी, दुविधा एवं कठिनाई महसूस करेंगे। आप को पूर्ण आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना होगा। विद्वानों और विशेषज्ञों के साथ चर्चा करने से समस्याएं हल हो सकती हैं। प्रेम संबंधों में विचारों का आदान प्रदान करते समय स्पष्टता रखें अन्यथा संबंध बिगड़ सकते हैं। ४ तारीख़ के बाद परिस्थितियों में बदलाव महसूस करेंगे। यह समय बिजनस, नौकरी और कार्यक्षेत्र में शुभ और लाभदायी रहेगा। विदेश के लिए कोई अवसर खड़ा होगा। मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत जातकों को नए अवसर मिलेंगे। व्यवसाय में लोन या पैसे के लेन देन का काम सुलझेगा। पूर्वार्ध के अंत में आपकी कर्तव्य निष्ठता और दक्षता देखकर वरिष्ठ अधिकारी भी प्रभावित होंगे तथा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के बारे में आप के साथ विचार विमर्श करेंगे। कार्य के संदर्भ में बाहर जाने का योग बनेगा और अनिच्छित खर्च की संभावना है। उत्तरार्ध की शुरूआत में लंबित पड़े कार्य पूर्ण होने की संभावना है। नौकरी में पदोन्नति का योग भी बन सकता है। कोर्ट कचहरी संबंधित चल रहे मामलों में समाधान आने की संभावना है। जो जातक प्रतियोगी परीक्षा में बैठ रहे हैं, उनको सफलता मिलने की संभावना है। शेयर एवं वायदा बाजार में पूर्व में किए निवेश से लाभ होने की संभावना है।टिप्सः संकट नाशन गणेश स्तोत्र करें। बड़े साहस से दूर रहें। दूसरों पर विश्वास करने की बजाय आप स्वयं की क्षमता पर विश्वास करें।
व्यवसाय और करियर व्यवसायिक मोर्चे पर चहल-पहल रहेगी। नौकरी के स्थान पर गुरू, बुध और शुक्र की युति से एेसा हो सकता है। महीने के उत्तरार्ध में आपक फुटकर कामों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। उत्तरार्ध के समय में ऊपरी लोगों की कृपा से नौकरीकर्ता नयी जवाबदारियों के साथ पदोन्नति का मजा ले सकते हैं। लोहे, कृषि, मशीनरी, वाहन, अचल संपत्ति और इलेक्ट्रोनिक चीजों के व्यवसाय में अपेक्षा से कम प्रगति होने की संभावना है।
स्वास्थ्य- अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। संतान प्राप्ति से जुड़े प्रश्न उत्पन्न हो सकते हैं। 16 तारीख तक गर्भवती महिलाओं को भी सतर्कता बरतनी होगी। शुरूआती चरण में डायबिटीज, मोटापे, कूल्हे या जांघों में पीड़ा, दंतपीड़ा इत्यादि की समस्या खड़ी हो सकती है। उत्तरार्ध के समय में बवासीर, ब्लडप्रेशर, हृदय से जुड़ी समस्या से सावधान रहें। पुराने रोग उभर सकते हैं।
शिक्षा- आपके पंचम स्थान में राहु के साथ सूर्य की युति हो रही है। विद्यार्थी जातकों को हाल में सख्त मेहनत की तैयारी रखनी होगी। दूसरे सप्ताह से बुद्ध के भी यहीं आने से एकाग्रता व याददाश्त शक्ति में घटोत्तरी होगी, वहीं मानसिक चंचलता बढ़ने से इत्तर प्रवृत्तियां बढेंगी। उत्तरार्ध का समय प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ने के लिए बेहतर है। टेक्निकल क्षेत्र में अभ्यारत जातकों को बहुत परिश्रम करनी होगी।

future for you astrological news pt p s tripathi panchang 01 09 2016 mpe

Wednesday 31 August 2016

फलित ज्योतिष

ज्योतिष का महत्वपूर्ण भाग फलकथन है। इसी गुण के कारण उसे वेदों का नेत्र कहा जाता है। भविष्य को जानने की चाह प्रत्येक व्यक्ति को होती है, संकट तथा परेशानी में यह चाह और भी बढ़ जाती है। भविष्य को व्यक्त करने की दुनिया के अलग-अलग धर्मों में अलग-अलग पद्धतियां हैं। सर्वाधिक प्रचलित तथा विश्वसनीय विधि जन्मपत्री का विश्लेषण है। जन्मपत्री विश्लेषण के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु हैं जो जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का संकेत देते हैं। इनमें प्रमुख हैं: जातक का महादशा क्रम, अष्टकवर्ग एवं गोचर तथा नक्षत्रों के विभिन्न चरण तथा उनसे ग्रहों का गोचर। वैसे तो जन्मपत्री विश्लेषण के कई सूत्र हैं यथा - योग, वर्ग कुंडलियां, तिथ, वार, पक्ष, मास, नक्षत्र जन्म फल, ग्रहों के संबंध इत्यादि लेकिन भविष्य कथन में उपरोक्त तीन ही निर्णायक हैं। महर्षि पराशर ने मानव जीवन को 120 वर्ष की अवधि मानकर महादशा प्रणाली विकसित की। इस महादशा का निर्धारण जन्मकालीन चंद्रमा की नक्षत्रात्मक स्थिति में होता है। सभी 27 नक्षत्रों को नवग्रहों में विभक्त कर एक-एक ग्रह को तीन नक्षत्रों का स्वामी बना दिया गया तथा गहों के भी महादशा वर्ष निश्चित किए गए। यहां महादशा क्रम, अंतर व प्रत्यंतर दशा निकालने की विधि दी जा रही है, सिर्फ उन बिंदुओं की चर्चा की जा रही है जो महत्वपूर्ण घटनाक्रम का कारण बनते हैं। लग्न, पंचम व नवम भाव जन्म कुंडली के शक्तिशाली भाव हैं - इनसे स्वास्थ्य, बुद्धि व संतान तथा भाग्य का विचार किया जाता है। इन्हें त्रिकोण भाव कहा जाता है। इन भावों में स्थित राशियों के स्वामी ग्रहों की महादशा, अंतरदशा या प्रत्यंतरदशा सदैव सुखद परिणाम देती है। इसी तरह छठा, आठवां व व्यय भाव दुःख स्थान या त्रिक् स्थान कहलाते हैं। इनके स्वामी ग्रहों की महादशा, अंतरदशा या प्रत्यंतरदशा कष्टकारी होती है। लग्न व नवम भाव के स्वामी ग्रहों की ममहादशा में चतुर्थ या सप्तम भाव के स्वामी ग्रह की अंतरदशा घर में मंगल कार्य करवाती है। जन्म नक्षत्र से तीसरा नक्षत्र विपत, पांचवां प्रत्यरि तथा सातवां वध संज्ञक कहलाता है। इन नक्षत्रों के स्वामी ग्रहों की महादशा, अंतरदशा या प्रत्यंतरदशा दुखद परिणाम देती है लेकिन अगर ये ग्रह त्रिकोण भावों के स्वामी हों तो परिणाम मिश्रित होते हैं। द्वितीय व सप्तम भाव मारक भाव हंै। इनके स्वामी ग्रहों की दशा-अंतरदशा यह प्रत्यंतर दशा मारक होती है। शास्त्रों में आठ प्रकार की मृत्यु बताई गई है अतः मृत्यु का अर्थ केवल जीवन की समाप्ति नहीं होता। विंशोत्तरी महादशा के अतिरिक्त अन्य दशाओं का भी प्रयोग होता है। लेकिन अष्टोत्तरी, कालचक्र, योगिनी चर तथा माण्डु मुख्य हैं। लेकिन घटनाओं के निर्धारण में विंशोत्तरी की उपयोगिता निर्विवाद है। अष्टक वर्ग एक विशिष्ट प्रणाली है जो ग्रहों के शुभ-अशुभ प्रभावों को संख्या में व्यक्त करती है। इसका आधार है ग्रहों का ग्रहों पर प्रभाव। जिस राशि में जिस ग्रह के शुभ अंक ज्यादा हों, गोचर में उस राशि में वह ग्रह अपने भाव का भरपूर लाभ देता है। लेकिन इस प्रणाली को जानकार ज्योतिषियों के माध्यम से ही जाना जा सकता है। अष्टकवर्ग घटनाओं के निर्धारण तथा आयु निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गोचर अर्थात् ग्रहों का राशि पथ में भ्रमण और उसका जन्म कुंडली के विभिन्न भावों पर प्रभाव। गोचर सामान्यतः चंद्र राशि के आधार पर गोचर का निर्धारण कर फल कथन किया जाता है। जन्म नक्षत्र से तीसरा, पांचवां, सातवां 12वां,14वां,16वां,21वां,23वां या 25वां नक्षत्र गोचर के भाव से अशुभ है। इन नक्षत्रों से ग्रहों का भ्रमण अशुभ घटनाक्रम उत्पन्न कर सकता है। राशि पथ 27 नक्षत्रों तथा 108 चरणों में विभक्त है। यही 108 चरण नवांश भी कहलाते हैं। कुछ फलितकार जीवन भी 108 वर्ष का मानते हैं। जीवन के आयु तुल्य नवांश में जब भी कोई ग्रह भ्रमण करता है तो वह अपने भाव का शुभ या अशुभ फल अवश्य करता है। इधर कुछ फलितकारों की विशेष रूप से प्रश्न मार्ग की मान्यता है कि 108 चरणों को यदि जन्म कुंडली के 12 भावों में विभक्त किया जाए तो प्रत्येक भाव में 9 चरण आएंगे। यदि इन्हें क्रम से रखा जाए ता लग्न में 1,13,25,37,49,61,73,85 या 97वां चरण पड़ेगा। इन नवांशों में जब भी ग्रह गोचरस्थ होंगे वे स्वास्थ्य पर अपनी प्रकृति के अनुसार प्रभाव डालेंगे। इस प्रणाली में चतुर्थ भाव में पड़ने वाला 64वां एवं 88वां चरण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। राहु-केतु-शनि तथा मंगल का इन चरणों से गोचर अत्यंत कष्ट देता है। ज्योतिष में राशियों के मृत्यु भाग का उल्लेख आता है। मेष का 260, वृष 120, मिथुन 130, कर्क 250, सिंह 20, कन्या 010, तुला 260, वृश्चिक 140, धनु 130, मकर 250, कुंभ 50 एवं मीन का 12वां अंश मृत्यु भाग है। लग्न से 210 से 220 अंशों को महाकष्टकारी माना जाता है। इन अंशों से ग्रहों का गोचर कष्ट ही देता है। यहां उन विशिष्ट बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया है जो अति संवेदनशील है। गोचर के फल तो राशि के अनुसार पत्र-पत्रिकाओं में दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, व वार्षिक फल के रूप में छपते हैं, किंतु ये अति सामान्य फल होते हैं। विशिष्ट व व्यक्ति विशेष के जीवन के घटनाक्रम जानने के लिए इन संवेदनशील बिंदुओं का निर्धारण व जानकारी आवश्यक है। पश्चिमी जगत में एक प्रसिद्ध ज्योतिषी हुए हैं रिनोल्ड इबर्टन। इन्होंने एक सिद्धांत प्रतिपादित किया था थ्योरी आॅफ मिड पाॅइंट। इसे दो ग्रहों के मध्य का अतिप्रावी बिंदु भी कहा जाता है। इस बिंदु पर गोचर तुरंत परिणाम देता है। जीवन के महत्वपूर्ण घटनाक्रम को जानने में सुदर्शन चक्र विधि भी अत्यंत उपयोगी है। यह चक्र लग्न, रवि व चंद्र कुंडली के आधार पर निर्मित किया जाता है। लग्न वर्ष, चंद्र कुंडली दिन तथा रवि लग्न घटना का महीना बताता है। भविष्य कथन एक अपसाध्य प्रक्रिया है। जन्मपत्री का गंभीर अध्ययन एक साधना है जिसमें एकाग्रता की आवश्यकता होती है। जीवन के भावी घटनाचक्र को जानने के लिये मन, वचन व कर्म से शुद्ध और सात्विक ज्योतिषी से ही परामर्श करना चाहिए। होटल, क्लब, रेल, पार्क में और रात्रिकाल, ग्रहण, अमावस्या तथा ज्योतिषी के मानसिक कष्ट के समय जन्मांग का विवेचन नहीं किया जाना चाहिए। जातक के जीवन के भावी घटनाक्रम को बताते समय ज्योतिषी का चंद्रमा बलवान होना चाहिए तथा जातक के चंद्रमा से त्रिकभाव में नहीं होना चाहिए। फलित ज्योतिष भविष्य का मार्गदर्शक है। यह जीवन में होनेवाली महत्वपूर्ण घटनाओं का शास्त्रोक्त विधि से संकेत दे सकता है।

जानें कैसे किसी भी परिस्थिति पर कोई ग्रह प्रभावित करता है

मानसागरी में लिखा है - ललाट पहे लिखिता विधाता, षष्ठी दिने याऽक्षर मालिका च। ताम् जन्मत्री प्रकटीं विधत्तो, दीपो यथा वस्तु धनान्धकारे। (मान सागरी) अर्थात् ईश्वर ने भाग्य में जो लिख दिया, उसे भोगना ही पड़ता है। जन्मपत्री के अध्ययन से इस बात का आसानी से पता चल जाता है कि उसने पूर्व जन्म में कैसे-कैसे कर्म किये है? और इस जन्म में उसे कैसा क्या सुख भोग मिलेगा। मातुलो यस्य गोविन्दः पिता यस्य धनंजयः। सोऽपित कालवशं प्राप्तः कालो हि बुरतिक्रमः।। अर्थात् अभिमन्यु युवा था, सुंदर था, स्वस्थ था, वीर था, नवविवाहित था। भला क्या उसकी मरने की आयु थी या स्थिति? भगवान श्री कृष्ण उसके मामा थे, उसके पिता अर्जुन महाभारत के अप्रतिम योद्धा थे। किंतु अभिमन्यु काल से न बच सका। तब साधारण जन कैसे बच सकता है। मृत्युर्जन्मवतां वीर देहेन सह जायते। अथ वाष्दशतान्ते वा मृत्युवै प्राणिनां धु्रवः।। देहे पंचत्वमापन्ने देहि कर्मानुगोऽवंशः। देहान्तरमनुप्राप्य प्राक्तनं त्यजते वपुः।। (श्रीमद् भागवत् 10/013/8-39) अर्थात कंस वासुदेव-देवकी को स्नेह से पहुंचाने जा रहा था। मार्ग में आकाशवाणी हुई ‘अस्यास्त्वाभस्तमा गर्भो हन्ता यां वहसेऽबुध।’ हे मूर्ख! जिसे तुम पहुंचाने जा रहे हो इसका आठवां गर्भ तुम्हें मार डालेगा।’ क्रुद्ध कंस देवकी के केशों को पकड़कर उसकी जीवन लीला ही समाप्त कर रहा था, तभी वासुदेव जी ने उसे समझाया - हे वीर! जन्मधारण करने वालों के साथ ही उनकी मृत्यु भी उत्पन्न हो जाती है। आत्म कर्मानुसार देहान्तर प्राप्त कर पूर्व देह छोड़ देता है। कहने का अर्थ यही है कि जीव को कर्मानुसार विविध देहें की विभिन्न प्रकार के सुखों की रोगों की, अभावों की प्राप्ति होती है। तब जन्म पत्री को देखकर कैसे समझा जाए कि ग्रह एक साथ जीवन के कितने क्षेत्रों को प्रभावित करता है। इस तथ्य की सत्यता हेतु कुछ कुण्डलियों का अध्ययन करते हैं। यह सोनीपत शहर में रहने वाली एक ऐसी स्त्री की कुंडली है, जिसके विवाह को सात वर्ष बीत गए लेकिन इसे संतान नहीं हुई। इस औरत की कुंडली जन्म लग्न, चंद्र लग्न, सूर्य लग्न, शुक्र लग्न से मंगली है। लग्न सिंह है और प्रथम भाव में ही मंगल है और चंद्रमा भी सिंह राशि में ही है। लग्नेश सूर्य लग्न से छठे भाव में है। परंतु मंगल सूर्य से अष्टम भाव में है। पंचमेश एवं पंचम कारक गुरु संतान भाव (पंचम भाव) से द्वादश है तथा बृहस्पति पर पाप ग्रह मंगल की चतुर्थ दृष्टि है। संतान भाव पर किसी भी शुभ ग्रह की दृष्टि नहीं है। कुंटुंब भाव (द्वितीय) पाप कर्तरी योग में है यानी इस भाव के एक ओर मंगल है व द ूसरी ओर केतु पाप ग्रह है, लग्न पर राहु का तथा कुंटुंब भाव पर शनि का दुष्प्रभाव है। इसी कारण संतान नहीं हो पायी। इस व्यक्ति को उठने बैठने चलने-फिरने आदि में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यह पुट्ठे की क्षीणता से ग्रस्त हो गया है। देखते हैं ऐसा किन ग्रह स्थितियों के कारण हुआ। यदि कोई ग्रह षष्ठ, अष्टम या द्वादश स्थानों में स्थित हो और इस पर शुभ दृष्टि न हो तो वह अत्यंत निर्बल हो जाता है। ऐसा ग्रह जिस धातु का कारक होता है, वह उसमें रोग उत्पन्न कर देता है। उपरोक्त कुंडली में मंगल पुट्ठों का कारक है जो मृत्यु भाव अर्थात अष्टम स्थान में स्थित है। वह नीच (कर्कस्थ) भी है। मंगल पर राहु की पंचम की दृष्टि है। इसके अलावा मंगल पर शुभ ग्रह शुक्र की दृष्टि है, परंतु शुक्र भी षष्ठेश तथा एकादशेश होकर मारक भाव में स्थित है शुक्र षष्ठ से षष्ठ अर्थात् एकादश भाव का स्वामी होने से भी रोगदायक है। यही नहीं शुक्र दो पाप ग्रहों शनि तथा सूर्य के बीच भी है जो उसकी निर्बलता बढ़ा रहे हैं। इसी कारण पुट्ठों की क्षीणता अत्यंत कठिनाइयों को पैदा कर रही है। यह पुरुष जातक व्यभिचारी है। यह अपनी पत्नी को उत्पीड़ित करता रहता है। उसे कई बार मारने की कोशिश भी कर चुका है। दो बार पुलिस केस भी हो चुका है। इसके अन्य महिलाओं के साथ भी यौन संबंध हैं। इसकी जन्मकुंडली की ग्रह स्थितियों का अध्ययन कर इन कारणों को जानने का प्रयास करते हैं। यदि लग्नेश चतुर्थ भाव में हो, चतुर्थ एवं सप्तम भाव मंगल या राहु से पीड़ित हो, चतुर्थेश, सप्तमेश एक साथ हो तथा राहु से प्रभावित हो तो जातक व्यभिचारी, बहुस्त्री भोगी, कलंकित होता है। उपरोक्त कुंडली में लग्नेश-चतुर्थेश बुध चतुर्थ भाव में है तथा सप्तमेश गुरु शत्रु राशिस्थ होकर लग्नेश के साथ सुखेश बुध त्रिक भाव के स्वामी सूर्य के साथ है। इसके अतिरिक्त धनेश चंद्रमा केमुद्रम योग बना रहा है तथा शत्रु राशीस्थ होकर द्वादश भाव में है। भोग कारक शुक्र रोग, ऋण व शत्रु भाव में गृहस्थ भाव से द्विद्र्वादश योग बना रहा है। सप्तम भाव पापकर्तरी योग में है। पंचम भाव में शनि से दृष्ट है। लग्न एवं पंचम भाव पर राहु की दृष्टि है। चंद्रमा पर मंगल की दृष्टि भी है। इसी कारण यह व्यभिचारी है।


 

क्या उत्तम मुहूर्त से क्या उत्तम चरित्र का निर्माण हो सकता है.....





हमारे लिए यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पश्चिमी सभ्यता के अंधानुकरण में हम अपनी मूल संस्कृति से इतने दूर जा रहे हैं कि हमारे समाज में पति-पत्नी जैसे पवित्र संबंधं का भी महत्व नहीं रह गया है। प्रिंट मीडिया के कई सर्वेक्षणों से यह बात उभरकर सामने आई है कि आज हमारे समाज में चाहे वह कोई स्त्री हो या पुरुष, शादी से पहले या शादी के बाद कई-कई संबंध बेहिचक बनाने लगे हुए हैं। बात सिर्फ गुप्त रूप से बने संबंधों की नहीं है बल्कि लोग तो आज आधुनिकता की दौड़ में खुलकर बहु विवाह भी कर रहें हैं। इसमें उन्हें कोई भी शर्म या हिचक महसूस नहीं होती है। इन बहु विवाहों और बहु संबंधों के बारे में ज्योतिषीगण किसी जातक या जातका की जन्म पत्रिका देखकर उसके इन संबंधों के बारे में सटीक भविष्यवाणी करके बता भी देते हैं। प्रश्न उठता है कि क्या एक सच्चे ज्योतिषी का कर्तव्य यहीं समाप्त हो जाता है? शायद नहीं, मुहूर्त की मदद से एक मां इस समस्या को शायद ज्योतिषीय विधि से कहीं न कहीं कम कर सकती है। जीवन का प्रारंभ मां से होता है और यदि मुहूर्त और मातृत्व में सामंजस्य बन जाए तो जातक चरित्रवान, भाग्यवान, स्वस्थ एवं दीर्घायु हो सकता है। मातृत्व एवं मुहूर्त के विषय में ज्योतिष के अनेक विद्वानों ने दिग्दर्शन कर यश कमाया है। इनमें ‘मुहत्तर्त-मार्तंड’ के रचयिता आचार्य नारायण प्रमुख हैं। जीवन के बहु आयामों के अनुरूप अनेकानेक मुहूर्त निर्धारित किए जाते हैं, किंतु सर्व प्रथम मुहूर्त कन्या के प्रथम रजो दर्शन से ही प्रारंभ होते हैं; किंतु भारतीय परिवेश में लज्जा, संकोच एवं मुहूर्त को अनुपयुक्त समझकर इस अति महत्वपूर्ण तथ्य को नगण्य कर दिया जाता है और जातक के जन्म के बाद माता-पिता जीवन भर एक से दूसरे ज्योतिषी एवं एक उपाय से दूसरे उपाय तक भटकता फिरते हैं। अस्तु, आवश्यक है कि एक श्रेष्ठतर राष्ट्र निर्माण हेतु श्रेष्ठ नागरिक तैयार किए जाएं। प्राचीन काल में मुहूर्त का उपयोग राजवंशों में ही प्रचलित था। परिणामतः राजाओं की संतति अधिक स्वस्थ होती थी एवं उनका भाग्य बलशाली होता था। किंतु आज बदले हुए परिवेश में सर्वसाधारण भी मुहूर्त का उपयोग करने लगे हैं, क्योंकि यह उनके लिए भी उतना ही जरूरी है। इस कार्य में माताओं को ही अग्रणी भूमिका अदा करनी होगी। तभी पुत्री के इस प्रथम मातृ सोपान पर शुभाशुभ निर्णयकर जीवन को सहज एवं सफल अस्तित्व प्रदान किया जा सकेगा। कन्या की 12 से 14 वर्षों की आयु के अंतराल में यदि रजोदर्शन शुभ मुहूर्त में हो, तो निश्चित रहें अन्यथा यदि मुहूर्त अशुभ हो, तो कुछ उपाय, दान आदि से अशुभता का निवारण करें। प्रथम रज दर्शन के शुभ मुहूर्त मास: माघ, अगहन, वैशाख, आश्विन, फाल्गुन, ज्येष्ठ, श्रावण। पक्ष: उपर्युक्त महीनों के शुल्क पक्ष तिथि: 1,2,3,5,7,10,11,13 और पूर्णिमा। वार: सोवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार। नक्षत्र: श्रवण, धनिष्ठा,शतभिषा, मृगशिरा, अश्विनी, रेवती, चित्रा, अनुराधा, हस्त, तनों उत्तरा, रोहिणी, पुनर्वसु, मूल, पुष्य शुभ लग्न: वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, धनु, मीन शुभवस्त्र: श्वेत प्रथम रज दर्शन के अशुभ काल एवं उपाय यदि रजोदर्शन में पूर्वोक्त शुभ समय नहीं रहा हो, तो अशुभता निवारण हेतु उपाय सहज एवं सुलभ है। निषिद्ध योग उपाय भद्रा- स्वस्ति-वाचन, गणेशपूजन निद्रा- शिव संकल्प सूक्त के 11 पाठ संक्राति अमावस्या-सूर्याघ्र्य एवं दान रिक्ता तिथि-अन्न से भरा कलश दान संध्या-बहते जल में दीप दान षष्ठी, द्वादशी, अष्टमी-गौरी पूजन वैधृति योग- शिव लिंग पर दुग्ध, दूर्बा एवं विल्वपत्र समर्पण रोगावस्था- पीली सरसों की अग्नि में आहुति चंद्र सूर्य ग्रहण- काले उड़द का दान पात योग-राहु-केतु का दान अशुभ नक्षत्र-पार्थिव पूजन अशुभ लग्न-नव ग्रह पूजन पूर्वोक्त उपाय, कन्या के शुद्ध होने पर कन्या द्वारा ही कराएं। इन उपायों द्वारा अमंगल निवारण हो जाता है और भावी जीवन कल्याणकारी होता है। उपाय की उपयुक्तता: अगर जीवन में कुछ छोटी-छोटी बातों जैसे छिपकली या गिरगिट का गिरना, बिल्ली का रास्ता काटना आदि को शुभाशुभ मान कर उपाय करते हैं तो इस शारीरिक परिवर्तनारंभ का भी ज्योतिषीय उपाय एवं विश्लेषण किया जाना चाहिए क्योंकि यह आवश्यक एवं तर्कसंगत है। आज के वैज्ञानिक युग में यौन-संबंध के बिना भी जीवन उत्पत्ति (परखनली शिशु) होती देखी जा रही है। वैज्ञानिक उस जैव उत्पत्ति स्थान-परिसर में वातानुकूलन को अनिवार्य मानते हैं। मातृत्व हेतु मुहूर्त भी ग्रह-नक्षत्रों के अनुकूलन की प्रक्रिया है। दूसरा मातृत्व सोपान गर्भाधान होता है। भारतीय विद्वानों ने अपनी अलौकिक ज्ञान साधना द्वारा इस विषय पर सर्व सम्मति से निर्णय दिया है। भद्रा पर्व के दिन षष्ठी, चतुर्दशी, अष्टमी, अमावस्या पूर्णिमा, संक्रांति, रिक्ता, संध्याकाल, मंगलवार, रविवार, शनिवार और रजोदर्शन से 4 रात्रि छोड़कर शेष समय में तीनों उत्तरा, मृगशिरा, हस्त, अनुराधा, रोहिणी, स्वाति, श्रवण, धनिष्ठा एवं शतभिषा नक्षत्र में गर्भाधान शुभ होता है। गर्भाधान के पश्चात गर्भस्थ शिशु की सुरक्षा भी उतनी ही आवश्यक होती है, जितनी अंकुरित होते हुए बीज एवं विकसित होते हुए पौधों की। इस संबंध में मुहूर्त चिंतामणिकार ने गर्भकालीन दस मास तक के स्वामी ग्रहों की स्थिति का निर्धारण किया है। इन ग्रहों के दान-पूजन से उत्पन्न होने वाले जातक का जीवन एवं भाग्य सुदृढ़ होते है। मास ग्रह पूजन एवं उपाय प्रथम शुक्र गणेश स्मरण, मिष्टान्न एवं सुगंधि दान। द्वितीय मंगल गाय को मसूर की दाल खिलाएं। तृतीय गुरु परिवार के श्रेष्ठों को हल्दी का तिलक लगाकर आशीर्वाद लें। चतुर्थ सूर्य सूर्याघ्र्य दान पंचम चंद्र चंद्राघ्र्य दान षष्ठ शनि सायंकाल शनिवार को दीपदान सप्तम बुध हरी सब्जियों का उपयोग एवं दान अष्टम लग्नेश विष्णु पूजन करें, तुलसी को जल दें। नवम चंद्र चंद्राघ्र्य दान दशम सूर्य सूर्य को प्रणाम करें, गणेश का स्मरण करें। ज्योतिष मुहूर्त की अंक प्रक्रिया इसे पूर्ण वैज्ञानिक बनाती है।

पद उपपद और अर्गला के आधार पर ज्योतिष्य फलकथन

लग्नकुंडली के आधार पर की गई भविष्यवाणी मिथ्या हो जाती है, जिसके निराकरण हेतु महर्षि पराशर ने षड्वर्ग की व्यवस्था की। जब कोई फल लग्नकुंडली के साथ-साथ षड्वर्ग कुंडली से भी प्रकट होता है, तो उसके मिथ्या होने की संभावना कम होती है और वह समय की कसौटी पर खरा उतरता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु जैमिनि और पराशर दोनों महर्षियों ने अपने ग्रंथों में पद, उपपद, अर्गला और कारकांश जैसे विषयों का समावेश किया है। इन तथ्यों के आधार पर फल कथन का प्रचलन उत्तर भारत की अपेक्षा दक्षिण भारत में अधिक है। जैमिनि सूत्रम में श्लोक 30,31 और 32 पद को परिभाषित करते हैं - यावदीशाश्रयं पद मृज्ञाणाम्।।30।। स्वस्थे दाराः ।।31।। सुतस्थे जन्म ।।32।। श्लोक 30 के अनुसार विचारणीय भाव से उसके स्वामी ग्रह तक गिनकर जो संख्या हो, उतनी ही संख्या उस स्वामी ग्रह से गिनकर जो राशि आती है, वही विचारणीय राशि का पद होती है। इसेे आरूढ़ भी कहते हैं। श्लोक 31 और 32 के अनुसार इस नियम के कुछ अपवाद हैं यदि जैसे यदि विचारणीय भाव से उसका स्वामी चतुर्थ स्थान पर हो, तो यही स्थान उस भाव का पद होगा। स्वस्थः = चतुर्थ स्थान, दाराः = चतुर्थ स्थान मेव पदं भवति। इसी प्रकार यदि विचारणीय भाव से उसका स्वामी सप्तम स्थान पर हो, तो विचारणीय भाव से दशम स्थान उस भाव का पद होगा। लग्न के पद को लग्नपद या लग्नारूढ और द्वादश भाव के पद को उपपद या उपारूढ कहते है। लग्नपद को मुख्य पद और अन्य भावों के पदों को क्रमशः धनपद, सहजपद, सुखपद, पुत्रपद आदि कहते है। महर्षि पराशर के अनुसारः स्वस्थानं सप्तम् नैव पदं भवितुमर्हति। तस्मिन पदत्वे सम्प्राप्ति मध्यंतुर्य क्रमात् पदम्।। बृहत् पराशर होराशास्त्र, अध्याय 27, श्लोक 4 यदि किसी भाव का स्वामी स्वस्थान में हो, तो उक्त नियम के विपरीत उस भाव से दशम स्थानगत राशि उस भाव की पद राशि होगी। इसी प्रकार यदि विचारणीय भाव से सप्तम स्थान पर भावेश है, तो वह भाव स्वयं ही पद होना चाहिए। किंतु, ऐसा नहीं है। इसके अपवाद स्वरूप इस स्थान से चतुर्थ स्थान पद होगा। अतः स्वस्थान और सप्तम स्थान पद नहीं होते, बल्कि उनके स्थान पर क्रमशः दशम और चतुर्थ स्थान पद होते हैं। अर्गला क्या है? विचारणीय भाव से दूसरे, चैथे, पांचवें या 11वें स्थान में ग्रह स्थित होने पर भाव अर्गला से युक्त होता है। यदि विचारणीय भाव से 12वें, 10वें, नौवें या तीसरे स्थान में ग्रह हो, तो भाव अर्गला से बाधित होता है। इस कथन का तात्पर्य यह है कि भाव दो का अर्गला बाधित स्थान 12वां, भाव चार का 10वां, भाव पांच का नौ और भाव 11 का बाधित स्थान तीसरा है। यदि भाव 12, 10, नौ और तीन ग्रह रहित हों तो शुभ अर्गला बनती है, जो अत्यधिक लाभ की सूचक है। राहु और केतु के लिए अर्गला स्थान नौ और बाधक स्थान पांच होता है। अर्गला से युक्त भाव के फल को स्थिरता प्राप्त होती है, इसलिए वह फल निश्चित रूप से फलित होता है। यदि बाधक स्थान तीन में तीन या अधिक पाप ग्रह हों, तो यह स्थान बाधक नहीं होता। इसे विपरीत अर्गला कहते हैं। यह एक प्रकार से विपरीत राजयोग के समान है। यस्माद्यावतिथे राशौ खेटात् तद्भवनं द्विज। ततस्तावतिथं राशिं खेटारूढं़ प्रचक्षते।। द्विनाथ द्विभयोरेवं व्यवस्था सबलावधि। विगणय्य पदं विप्र ततस्तस्य फलं वदेत्।। बृहत् पाराशर होरा शास्त्र, अध्याय 27, श्लोक 5,6 विचारणीय ग्रह से उसकी राशि तक की संख्या गिनों। तत्पश्चात उस राशि से उतनी ही संख्या आगे गिनकर पर जो स्थान आएगा उसमें स्थित राशि उस ग्रह का पद होता है। सूर्य और चंद्र को छोड़कर अन्य ग्रहों की दो-दो राशियां होती हैं। ऐसी अवस्था में बलवान राशि तक गणना करके पद का निर्धारण करना चाहिए। बलवान राशि कौन सी होगी,? जैमिनि के अनुसार ग्रह रहित राशि की तुलना में ग्रह युक्त राशि अधिक बली, कम ग्रह वाली राशि से अधिक ग्रहों वाली राशि अधिक बली और समान ग्रह होने पर स्व, उच्च या शुभ ग्रह वाली राशि अधिक बली होती है। जैसे किसी कर्क लग्न की कुंडली में सूर्य मेंष राशिस्थ है। मंगल का पद अर्थात आरूढ़ ज्ञात करना है। मंगल की दो राशियों मेष और वृश्चिक में सूर्य के अधिष्ठित होने के कारण मेष बलवान है। मंगल से मेष तक की गिनती संख्या चार है, इसलिए मेष से आगे चार संख्या गिनने पर लग्न भावगत कर्क राशि मंगल की पद राशि होगी। पद, उपपद और अर्गला से फल कथन भाव 2, 5, 9, 11 या किसी केंद्र भाव का पद लग्नपद से यदि केंद्र या त्रिकोण स्थान में हो, शुभ ग्रहों से युक्त या दृष्ट हो और पाप ग्रहों से मुक्त हो, तो जातक का जीवन उन्नतिशील होता है। ऐसे लोगों को कोई अदृश्य शक्ति अतिरिक्त बल प्रदान करती है, जिससे वे उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रापत करके अपने परिश्रम, दूरदर्शिता और तेजोबल से अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। निर्बल लग्नपद के मनुष्य अयोग्य, अक्षम, अशिक्षित, अज्ञानी, अस्थिर व मंद बुद्धि के, शिथिल, उत्साहहीन, अदूरदर्शी और उद्देश्यहीन होते हैं। यदि केंद्र-त्रिकोण भाव अर्गला से युक्त हों, तो व्यक्ति भाग्यवान, राजसम्मान और अनेक क्षेत्रों में लाभ अर्जित करने वाला होता है। इसके विपरीत भाव 6, 8, और 12 अर्गला से युक्त हों तो अशुभ फल प्राप्त होते हैं। जैसे षष्ठ भाव की अर्गला से शत्रु भय, अष्टम भाव की अर्गला से दैहिक कष्ट और द्वादश भाव की अर्गला से अपव्यय होता है। जैमिनि सूत्रम, अध्याय 1, श्लोक 22 और 23 के अनुसार यदि लग्नपद और उससे सप्तम स्थान की शुभ ग्रहों से युक्त अर्गला बाधित भी हो, तो धन-धान्य की वृद्धि होती है। चक्रवर्ती राजगोपालाचार्य, पं. जवाहरलाल नेहरू, श्रीमती इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, अटलबिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण अडवाणी, धीरूभाई अंबानी, अमत्र्य सेन, हरिवंश राय बच्चन जैसे महापुरुषों के लग्नपद केंद्र -त्रिकोण जैसे शुभ स्थानों में हैं और लग्नकुंडली के अनेक भाव अर्गला से युक्त हैं। ये सभी अपने-अपने क्षेत्रों में बहुमुखी प्रतिभा संपन्न व्यक्तित्व के स्वामी रहे हैं। लग्नपद से एकादश स्थान: लग्न कुंडली से सभी भावों के पद ज्ञात करके एक पद कुंडली बना लें। एकादश स्थान लाभ का होता है, इसलिए लग्नपद से एकादश स्थान में कोई भी ग्रह हो या उस पर किसी ग्रह की दृष्टि हो, तो मनुष्य का जीवन उन्नतिशील, कर्मशील, यश, धन और संपत्ति से युक्त होता है। यदि इस स्थान पर शुभ ग्रहों की दृष्टि या स्थिति हो, तो प्रशंसनीय कार्यों से उन्नति होती है और यदि अशुभ ग्रहों का प्रभाव हो, तो निंदनीय कार्यों से जीवन स्तर उच्च होता है। यदि एकादश भाव अर्गला से युक्त भी हो, तो और अधिक लाभ होता है। लग्नपद से द्वितीय और सप्तम स्थान: इन स्थानों में शुभ ग्रह चंद्रमा, बृहस्पति या शुक्र हो या कोई स्वोच्च पाप ग्रह हो, तो व्यक्ति यश, धन, पद और संपत्ति से सुखी होता है। बुध होने से प्रशासनिक पद की संभावना होती है और शुक्र होने से व्यक्ति, भोगी और साहित्य प्रेमी होता है। लग्नपद से द्वितीय स्थान में केतु होता हो तो बुढ़ापे के लक्षण शीघ्र उत्पन्न हो जाते हैं और सप्तम स्थान में राहु या केतु से उदर रोग होने की संभावना होती है। लग्नपद से सप्तम भाव का पद केंद्र या त्रिकोण स्थान में हो, तो जातक लक्ष्मीवान होता है और यदि छठे, आठवें, 12वें स्थान पर हो तो दरिद्र होता है। लग्नपद से द्वादश स्थान: यह व्यय का स्थान है जिस पर ग्रहों की दृष्टि या स्थिति होने पर व्यय अधिक होता है। यदि द्वादश की तुलना में एकादश भाव पर अधिक ग्रहों का प्रभाव हो तो व्यय कम और लाभ अधिक होता है। द्वादश स्थान पर पाप ग्रहों के प्रभाव से अशुभ कार्यों में धन नष्ट होता है और शुभ ग्रहों के प्रभाव से शुभ कार्यों जैसे विवाह, मकान, शिक्षा, वाहन आदि पर व्यय होता है। जैमिनि सूत्रम् अध्याय 1, पाद 3, श्लोक 7 तथा बृहत् पराशर होराशास्त्र के अध्याय 27 श्लोक 16 के अनुसार लग्नपद से द्वादश स्थान में सूर्य, शुक्र और राहु एकत्र हों, तो सरकार के कारण धन हानि होती है और यदि इस स्थान को चंद्रमा देखे, तो निश्चित रूप से सरकार के कारण ही धन हानि होती है। धन और व्यापार योग: व्यापारियों की कुंडली में लग्न, धन, भाग्य और कर्म भाव तथा इनके स्वामी पुष्ट और बलवान होने चाहिए। व्यापार जगत में धन की भूमिका अहम् होती है, इसलिए धन से संबंधित भाव, भावेश और कारक ग्रहों का आपसी तालमेल और उनकी का अवस्था बलवान होना बहुत आवश्यक है। इनकी निर्बल अवस्था वालों को व्यापार नहीं बल्कि नौकरी करनी चाहिए, अन्यथा धन-व्यापार के साथ-साथ सामाजिक प्रतिष्ठा का नाश हो जाता है।

साप्ताहिक राशिफल 29 अगस्त से 04 सितंबर 2016

मेष राशि-
सप्ताह के पूर्वार्ध में अस्वस्थता रहेगी, विषेशकर एलर्जी व घुटने के दर्द से परेशान रह सकते हैं. शरीर में निर्बलता और मानसिक अशांति बनी रहेगी. सट्टे, शेयर मार्केट से यथा संभव दूरी बनाए रखें अन्यथा हानि का सामना करना पड सकता है. माता का स्वास्थ्य तनाव दे सकता है. जहां तक हो सके सप्ताह के पूर्वार्ध में व्यवहार में संयम बनाये रखें अन्यथा विवाद का सामना करना पड सकता है. सप्ताह के उतरार्ध में जो मनोबल कम था उसकी जगह मन में एक नई आशा का संचार होगा. प्रेम संबंधों मे आंशिक रूप से सफलता मिल सकती है. यदि विवाहित हैं तो जीवन साथी से अच्छा सामंजस्य बना रहेगा. विद्यार्थियों को माह के अंत में ऐच्छिक सफलता प्राप्ति के संयोग बनेंगे.
उपाय -
(1) बडे बुजुर्गों की सेवा करके उनसे आशीर्वाद लेते रहें
(2) गुरूवार के दिन मंदिर में बेसन, चने की दाल इत्यादि का दान करते रहें
वृष राशि-
सप्ताह की शुरूआत से ही आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी, बात बात में झुंझलाहट होगी, इस वजह से लोग आपसे दूर रह सकते हैं। जीवन साथी का स्वास्थ्य कमजोर बना रह सकता है और दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य में कमी की भी संभावनायें निर्मित हो रही हैं. तनाव और चिड़चिड़ाहट से कार्य में भी गलतियाॅ हो सकती हैं, आपको यथासंभव इससे बचना चाहिये. यात्रा-भ्रमण के लिए मन लालायित रहेगा और सप्ताह के उतरार्ध में आपको इसमें सफलता भी मिलेगी. धन का आगमन निरंतर बना रहेगा. सप्ताह के मध्य वाहन दुर्घटना या चोरी अथवा किसी भी प्रकार के लडाई-झगडे के प्रति पूर्णतः सचेत रहें.
उपाय -
(1) शनिवार के दिन गाय को चारा खिलायें
(2) किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के लिये घर से प्रस्थान करने के पूर्व बड़ों को प्रणाम कर निकलें..
मिथुन राशि -
इस सप्ताह का प्रारंभ तो आपके लिए सामान्य ही रहेगा किन्तु परिवार में किसी की अस्वस्थता से मन चिन्तित हो सकता है। सामाजिक, आर्थिक मोर्चे पर भी हल्के तौर पर थोडा समस्यायों का सामना करना पड सकता है. धन आगमन की गति पहले से धीमी ही रहेगी. जल्दबाजी में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें और न ही किसी अति विशेष कार्य को तुरत-फुरत अंजाम दें।
सप्ताह के शुरूआती दिनों की परेशानियों से सबक लेते हुये आपका आत्मिक बल बढेगा और उतरार्ध अवधि में आप मानसिक रूप से बेहद सकून अनुभव करेंगे. भाग्य का अच्छा सहयोग मिलने से आपके अधर में लटके कार्य अनायास ही बनने लगेंगें. परिवार में किसी के स्वास्थ्य को लेकर चली आ रही परेशानी से भी निजात मिलने लगेगी.
उपाय -
(1) पक्षियों को नियमित रूप से दाना डालते रहें
(2) श्री कनकधारा स्त्रोत्र का पाठ करें।
कर्क राशि -
विद्यार्थियों के लिये यह समय कुछ ठीक नही है. मन में चंचलता बढी रहेगी, स्वभाव में लापरवाही रहेगी. अतः व्यवहार को काबू में रखें अन्यथा परिवार में तनाव रहेगा, धन की कमी भी बनी रहेगी. कारोबार इत्यादि भी मंदी का शिकार रहेगा. संतान के भविष्य संबंधी विषय में निर्णय लेते समय भी विशेष सावधानी रखनी बेहद आवश्यक है. अन्य पारिवारिक सदस्यों का परामर्श ले लेना ही आपके हित में रहेगा. सप्ताहान्त में लाटरी सट्टे शेयर मार्किट इत्यादि के जरिए हानि के योग हैं, इनसे यथा संभव दूरी बनाये रखें. हालाँकि जीवन साथी से मधुर संबंध बने रहेंगे. सप्ताह के उतरार्ध में भ्रमण मनोरंजन के अवसर भी प्राप्त होंगें.
उपाय -
(1) रविवार को उपवास रखें..
(2) गेहूॅ का दान करें।
सिंह राशि -
सप्ताह के प्रारंभ में स्त्री पक्ष से मनमुटाव रहेगा, आप वाणी संयम भी खो सकते हैं अतः कोशिश करके अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें वर्ना परेशानी उठानी पड सकती है. दूसरों को अपनी सलाह देने की आदत को भी काबू में रखें. सप्ताह के प्रारंभ में वाहन और मित्रों के सुख में कमी रहेगी. आप जो बाते उनसे मनवाना चाह रहे हैं, उनके न मानने पर आप काफी व्यथित रहेंगे. खर्चे भी इस सप्ताह काफी बढे हुये रहेंगे. मन में उदासी एवं स्वभाव में थोडा चिडचिडेपन का अनुभव करेंगें। लेकिन ये स्थितियाँ बहुत अधिक दिनों तक आपको तंग नहीं कर पायेंगीं. सप्ताह का उतरार्ध आते आते आप इन सब चिन्ताओं से मुक्ति पा चुके होंगें. सप्ताहान्त में आपको यात्रा-भ्रमण के अवसर मिलेंगे, हालाँकि इसमें धन का व्यय तो अवश्य होगा परन्तु घर-परिवार व इष्ट मित्रों से मुलाकात कर जो मानसिक प्रसन्नता प्राप्त कर पायेंगें.
उपाय -
(1) शुक्रवार के दिन मिश्री का प्रसाद चढाया करें.
(2) दुर्गा कवच का नित्य जाप करें।
कन्या राशि -
इस सप्ताह आप आंतरिक स्तर पर अति क्रियाशील रहेंगे, आपके शत्रु इस सप्ताह आपका कुछ नहीं बिगाड पायेंगे. आपको पूर्वकालिक समय से अभी तक जिन भी व्यवहारिक कठिनाईयों का सामना करना पड रहा था, उनको आप साम-दाम दंड-भेद इत्यादि कैसी भी नीति अपनाते हुये निपटा सकने में कामयाब रहेंगें. कुल मिलाकर इस सप्ताह आप अपने व्यवहारिक उद्देश्य को प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे.
हालाँकि सप्ताह के उतरार्ध में आपको थोडी परेशानियों का सामना अवश्य करना पड सकता है. पीठ,रीढ की हड्डी अथवा पाँव आदि में दर्द से संबंधित व्याधि पीडा का कारण बन सकती है. भाई-बन्धुओं की ओर से भी थोडा परेशानी रहेगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में धन का अपव्यव होना संभावित है. अंक तीन से संबंधित प्रभाव हावी रहेगा.
उपाय -
(1) भगवान सूर्यदेव को रौली एवं कुशा मिश्रित जल से अर्घ्य दिया करें.
(2) चाँदी का चैकोर टुकडा सदैव अपने पास रखें.
तुला राशि -
सप्ताह के प्रारंभ में विद्योपार्जन में कठिनाई महसूस करेंगे, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों को प्रयासपूर्वक अध्ययन में मन लगाना चाहिये. आँख कान गला संबंधित विकार थोडा कष्ट-परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं, विशेषकर दांतो से संबंधित रोग. आपकी मानसिकता किसी बडे प्रोजेक्ट को प्लानिंग करने की रहेगी और आप पूर्ण मेहनत से उसमें लगे भी रहेंगे. धनागमन रूक रूक कर होता रहेगा पर ईश्वर कृपा से आपके सारे कार्य समय पर बन जायेंगे. सप्ताह के उतरार्ध में धन का अचानक अपव्यय हो सकता है परंतु आप इसे बचाने में शायद ही सफल होंगे. इष्ट-मित्रों पर धन का भरपूर अपव्यय होगा. यात्राओं का अवसर मिलेगा जिनसे आप समुचित लाभ प्राप्त कर सकेंगे. दाम्पत्य जीवन में भी सम्बंधों में मधुरता बरकरार रहेगी.
उपाय -
(1) पौधों का दान या रोपण करें.
(2) शनिवार के काली वस्तु का दान करते रहें.
वृश्चिक राशि -
सप्ताह के प्रारंभ में आपकी बुद्धि धर्म कर्म में बनी रहेगी, संत समागम होगा इसके बावजूद भी आप मानसिक रूप से स्वयं को थोडा परेशान ही महसूस करेंगें, विद्या प्राप्ति में बाधाओं का कारण निर्मित हो रहा रहा है. प्रतियोगी परीक्षाएं दे रहे जातक विशेष मेहनत से ही सफलता अर्जित कर पायेंगे भाई बहनों की तरफ से भी चिंता लगी रहेगी. आर्थिक पक्ष बिना किसी भारी घटा-बढी के सामान्य ही रहने वाला है. जीवनसाथी की ओर से भी उचित साथ-सहयोग मिलता रहेगा. सप्ताह के उतरार्ध में पहले से हालात कहीं बेहतर होते जायेंगे.
उपाय -
(1) नियमित रूप से रूद्राभिषेक करें.
(2) ताजे फलों का दान करें.
धनु राशि -
सप्ताह की शुरुआत परेशानी भरी रहेगी. मन आंदोलित रहेगा. आप मन में जो कुछ भी विचार करेंगें, उन विचारों को दूसरों के सम्मुख प्रकट करने में दुविधा अनुभव करेंगें. चाहकर भी अपने भाव व्यक्त नहीं कर पायेंगें. आप की मनोदशा केवल योजनाएं बनाने की रहेगी, उन्हें व्यवहारिक रूप में अमली जामा नही पहना सकने की वजह से आप अपने उच्चाधिकारी अथवा व्यापारिक भागीदार का स्वयं पर से विश्वास कम कर रहे हैं. जो भी कार्य करें, भली भान्ति सोच समझकर करें. मन की अपेक्षा बुद्धि से निर्णय लेना ही हितकर रहेगा. यदि आप उपरोक्त गतिविधियों से बचे रहे तो सप्ताह का उतरार्ध काफी सुखमय रहेगा, घर परिवार की तरफ से कोई शुभ समाचार मिलेगा. विवाह योग्य युवक युवतियों को जीवन साथी मिलने की उम्मीद रहेगी.
उपाय -
(1) पीला धागा गले में धारण करें.
(2) बुधवार के दिन भगवती दुर्गा को नारियल अर्पित किया करें.
मकर राशि -
सप्ताह के प्रारंभ में पठन पाठन में मन कम लगेगा. हर काम में रूकावटे आने की संभावना रहेगी. परंतु भाईयों के सहयोग से बिगडे काम बन सकेंगे. जीवन साथी से तालमेल बनाये रखेंगे तो आपकी परेशानियां कम रहेंगी. सप्ताह का उतरार्ध काफी अहम साबित होगा. यदि पूर्व में की गई अपनी गलतियों और लापरवाही को आपने नहीं दोहराया तो आप आगे आने वाले अच्छे समय का फायदा उठाने में कामयाब रहेंगे. हालाँकि सामान्य तौर पर थोडा स्वास्थ्य से संबंधित कुछ परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं. अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखने की कोशिश करें. डाक्टरी सलाह पर अमल करते रहें. धन का उचित लाभ मिलता रहेगा.
उपाय -
1. मंगलवार के दिन लाल फूलों की माला श्री हनुमान जी को अर्पित किया करें.
2. नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
कुंभ राशि -
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायी रहने वाला है. इस समयावधि में आप चाहे किसी का कितना भी सहयोग कर लें, किन्तु आपको उसका उचित प्रतिफल नही मिलने वाला. साथ जुडने वाला प्रत्येक व्यक्ति बिना आपके हानि-लाभ का विचार किए सिर्फ अपना काम निकालकर चलता बनेगा और आप बस ठगे से देखते रहेंगें. सो, किसी को नजदीक आने दें, तो बेहद सोच-विचारकर ही. आपके स्वभाव में पूर्ण रूप से भौतिकता छाई रहेगी. आध्यात्मिक पक्ष बेहद कमजोर रहेगा. सप्ताह का पूर्वार्ध भी थोडा कशमकश भरा रहने वाला है. त्वरित लाभ की अकांक्षा से सट्टे शेयर मार्किट से दूरी बनाकर चलना ही हितकर रहेगा, अन्यथा हानि का सामना करने हेतु तत्पर रहें. यदि आप किसी प्रकार की अचल सम्पत्ति खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उसके लिए यह समय पूर्णतः उपयुक्त है. सप्ताह का उतरार्ध आपके लिए पूर्वार्ध से कहीं अधिक लाभकारी रहने वाला है. घर-परिवार में सुख एवं शान्ति का माहौल बना रहेगा. किए जा रहे प्रयासों में सफलता के दर्शन होने लगेंगें.
उपाय -
(1) सोमवार के दिन दूध, चावल का दान किया करें.
2. शिवजी पर जल चढ़ायें.
मीन राशि -
सप्ताह के पूर्वार्ध में आपकी विचारधारा थोडा नास्तिकता का पुट लिये होगी. हालाँकि इस संबंध में आपके अपने ही कुछ तर्क होंगे. मन पूरी तरह से भौतिकता के अधीन रहेगा. निज भाई-बन्धुओं का साथ स्नेह आप पर यथावत बना रहेगा और आपस में अच्छा तालमेल रहेगा, उनसे आपको उचित सहयोग भी मिलता रहेगा. सप्ताह पश्चात का समय आपको विशेष सावधानी से गुजारना होगा. जीवनसाथी के साथ तालमेल बना कर चलेंगें तो अच्छा रहेगा. किसी को धन बहुत सोच समझकर ही उधार दें अन्यथा धन भी जाएगा ओर संबंधों में भी बिगाड उत्पन होने का भय है. धन के आगमन का पक्ष तो सुदृड बना रहेगा किन्तु साथ-साथ संतान पक्ष के जरिये व्यय की मात्रा भी उसी रूप में बढी रहे. इस सप्ताह कार्य और पारिवारिक रिश्तों में संतुलन बनाकर चलें.
उपाय -
1. बच्चों में टाफी बांटे.
2. गुरू मंत्र का जाप करें.

future for you astrological news pt p s tripathi rashifal dhanu to meen...

future for you astrological news pt p s tripathi rashifal leo to vrishc...